2025 की पहली तिमाही में 15% बढ़ी भारत में औद्योगिक और वेयरहाउसिंग की मांग

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत के टॉप आठ शहरों में 2025 की पहली तिमाही में औद्योगिक और वेयरहाउसिंग की मांग 9 मिलियन वर्ग फीट पर मजबूत बनी रही, जिसमें सालाना आधार पर 15% की वृद्धि दर्ज की गई. बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. दिल्ली-एनसीआर और चेन्नई ने मांग में बढ़त हासिल की, जो मिलाकर पहली तिमाही में कुल लीजिंग का लगभग 57% था.
कोलियर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में ग्रेड ए औद्योगिक और वेयरहाउसिंग स्पेस की मांग में शानदार वृद्धि दर्ज की गई. टॉप आठ शहरों में, इंजीनियरिंग क्षेत्र ने इस तिमाही में मांग को आगे बढ़ाया, जिसने कुल औद्योगिक और वेयरहाउसिंग स्पेस में लगभग 25% का योगदान दिया, इसके बाद ई-कॉमर्स ने 21% हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.
इन दोनों क्षेत्रों ने हमेशा सबसे आगे रहने वाले थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स (3पीएल) प्लेयर्स की मांग को भी पीछे छोड़ दिया. रिपोर्ट में बताया गया है कि चेन्नई और बेंगलुरु में इंजीनियरिंग क्षेत्र में रहने वालों की ओर से मजबूत रुझान देखा गया, जबकि दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में ई-कॉमर्स कंपनियों की ओर से मांग दर्ज की गई.
कोलियर्स इंडिया के औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स सेवाओं के प्रबंध निदेशक विजय गणेश ने कहा, ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी 1.3 मिलियन वर्ग फीट में ग्रेड ए औद्योगिक और वेयरहाउसिंग स्पेस खरीदा है. ये समग्र विकास के स्वस्थ संकेत हैं, जो बड़े स्तर पर मांग को दर्शाते हैं. तिमाही के दौरान इंजीनियरिंग और ई-कॉमर्स कंपनियों ने लीजिंग के बड़े हिस्से में अपना योगदान दिया, जो कुल मांग का लगभग 46 प्रतिशत था.
2025 की पहली तिमाही में करीब 2.2 मिलियन वर्ग फीट लीजिंग के साथ, इंजीनियरिंग फर्मों ने ग्रेड ए औद्योगिक और वेयरहाउसिंग मांग का लगभग एक-चौथाई हिस्सा लिया. चेन्‍नई और बेंगलुरु में मजबूत मांग के कारण इस क्षेत्र में वार्षिक आधार पर लीजिंग एक्टिविटी में 2 गुना से अधिक वृद्धि देखी गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि ई-कॉमर्स में भी करीब 2 मिलियन वर्ग फीट लीजिंग देखी गई, जिसमें दिल्ली-एनसीआर और मुंबई का सबसे बड़ा योगदान रहा.
2025 की पहली तिमाही के दौरान 2,00,000 वर्ग फीट से ऊपर के बड़े सौदे 4.3 मिलियन वर्ग फीट की मांग के साथ 48%के बराबर थे. ये बड़े सौदे ई-कॉमर्स कंपनियों से जुड़े थे। इसके बाद इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल फर्मों का स्थान रहा. 2025 की पहली तिमाही में 9.4 मिलियन वर्ग फीट की नई सप्लाई दर्ज की गई, जो सालाना आधार पर 16% की वृद्धि दिखाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि तिमाही के दौरान नई सप्लाई मजबूत लीजिंग एक्टिविटी को देखते हुए थी, जो औद्योगिक और वेयरहाउसिंग बाजार में डेवलपर के बेहतर आत्मविश्वास को दर्शाता है.
यह भी पढ़े: Pahalgam Terror Attack: गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले में मृत लोगों को अर्पित की श्रद्धांजलि
Latest News

Petrol Diesel Price: 01 मई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, यहां जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price 01 May, 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This