iPhone 17 Series: त्योहारी सीज़न से पहले Apple ने बढ़ाया भारत में प्रोडक्शन, 9 सितंबर को होगा बड़ा ग्लोबल इवेंट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

iPhone 17 Launch India: एप्पल ने भारत में अपने iPhone 17 मॉडल्स का उत्पादन बढ़ा दिया है. त्योहारों से पहले बाजार में डिमांड को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है. इसी बीच टेक दिग्गज Apple 9 सितंबर को अपना वार्षिक ग्लोबल इवेंट आयोजित करने जा रही है, जिसमें iPhone 17 लाइनअप लॉन्च किया जाएगा.

तीन मॉडल्स हो सकते हैं लॉन्च

Apple इस बार तीन वेरिएंट पेश कर सकती है:

  • iPhone 17 (Regular)
  • iPhone 17 Pro
  • iPhone 17 Air (नया और स्लिम मॉडल)

सूत्रों के अनुसार, iPhone 17 Air Apple का सबसे पतला फोन हो सकता है जिसकी मोटाई सिर्फ 5.5 मिमी होगी.

बड़े बदलाव के साथ आ रहा है बेस मॉडल

iPhone 17 के बेस मॉडल में इस बार कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

  • अब इसमें 6.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी
  • 120Hz रिफ्रेश रेट होगा, जो पहले सिर्फ 60Hz था

Apple Watch और AirPods Pro 3 भी होंगे लॉन्च

इस इवेंट में Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और Watch SE 3 को भी लॉन्च कर सकता है. Ultra 3 में नई स्क्रीन और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल हो सकता है.

साथ ही, AirPods Pro 3 भी पेश किए जाएंगे. एप्पल अपने वर्चुअल असिस्टेंट Siri में AI सुधार और नया Liquid Glass सॉफ्टवेयर भी पेश करेगा.

भारत में खुलेंगे दो नए Apple स्टोर्स

Apple भारत में अपने स्टोर्स का विस्तार कर रहा है:

  • 2 सितंबर को बेंगलुरु में “Apple Hebbal”

  • 4 सितंबर को पुणे में “Apple Koregaon Park”

इन स्टोर्स की सजावट भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित कलाकृतियों से की गई है.

यह भी पढ़े: 2023-24 में उद्योग क्षेत्र में 6% की वृद्धि, रोजगार पहुंचा 1.95 करोड़

Latest News

भारतीय डाक ने वाराणसी के उत्पादों के निर्यात के लिए 120 देशों के साथ किए समझौते

भारतीय डाक (India Post) ने वाराणसी के उत्पादों को वैश्विक बाज़ार तक पहुंचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया...

More Articles Like This