JLR Volvo GST Price Cut: भारत सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल इंजन वाले लक्जरी वाहनों पर GST दरों में कटौती के फैसले का सीधा लाभ अब उपभोक्ताओं की जेब पर दिखने लगा है. प्रमुख लक्जरी कार निर्माता कंपनियां जगुआर लैंड रोवर (JLR) और वोल्वो कार इंडिया ने अपने विभिन्न मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है. यह कदम न सिर्फ लक्जरी वाहन बाजार को नई गति देगा, बल्कि ग्राहकों को भी लाखों रुपये की बचत का मौका देगा.
जेएलआर ने 30.4 लाख रुपये तक घटाई कीमतें
जेएलआर इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की कि वह GST दर में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी. कंपनी ने रेंज रोवर, डिफेंडर और डिस्कवरी जैसे ब्रांड्स की कीमतों में ₹4.5 लाख से ₹30.4 लाख तक की कटौती की है. यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अम्बा ने कहा, “लक्जरी वाहनों पर GST को युक्तिसंगत बनाना ग्राहकों और उद्योग दोनों के लिए एक स्वागतयोग्य कदम है. यह भारत के लक्जरी बाजार में हमारे विश्वास और प्रतिबद्धता को मजबूत करता है.”
जीएसटी दरों में बदलाव का असर
जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में पेट्रोल और डीजल इंजन वाले वाहनों पर जीएसटी दरों को 28% से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है. यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा. हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहनों पर पहले से ही 5 प्रतिशत की रियायती दर लागू है और उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
वोल्वो ने भी की कीमतों में कटौती
वोल्वो कार इंडिया ने एक अलग बयान में कहा कि वह 22 सितंबर से अपने पेट्रोल और डीजल वाहनों की कीमतों में ₹6.9 लाख तक की कटौती करेगी. कंपनी ने इस फैसले को ग्राहकों के लिए एक सकारात्मक संकेत बताया है, जिससे लक्जरी सेगमेंट में मांग बढ़ने की उम्मीद है.
ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा
GST दरों में कटौती से ग्राहकों को सीधे लाखों रुपये की बचत होगी. उदाहरण के तौर पर, यदि किसी लक्जरी SUV की कीमत ₹1.5 करोड़ थी, तो पहले उस पर ₹42 लाख GST लगता था. अब वही वाहन ₹27 लाख GST के साथ मिलेगा, जिससे ग्राहक को ₹15 लाख तक की राहत मिल सकती है.