LTIMindtree Q3 Results: मुनाफा 10.4% घटकर ₹970.6 करोड़, आय में 11% की बढ़ोतरी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

LTIMindtree Q3 Results: देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में शामिल एलटीआईमाइंडट्री ने सोमवार को वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10.4% घटकर 970.6 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि मुनाफे में आई यह गिरावट नए लेबर कोड लागू होने के चलते किए गए एकमुश्त खर्च की वजह से है. इससे पहले, वित्त वर्ष 25 की दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 1,085.4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.

LTIMindtree की आय में दो अंकों की बढ़त

फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि नए लेबर कोड्स को अपनाने के कारण 590.3 करोड़ रुपए का एकमुश्त खर्चा हुआ है, जो कि केवल एक बार ही किया जाना था. मुंबई के मुख्यालय वाली डिजिटल सॉल्यूशन कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में 11,008.2 करोड़ रुपए की आय अर्जित की है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की आय 9,873.4 करोड़ रुपए से 11.49%अधिक है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय सालाना आधार पर 11.59%की बढ़ोतरी के साथ 10,781 करोड़ रुपये पहुंच गई.

वन-टाइम खर्च को एक्सेप्शनल आइटम के रूप में दर्ज

एलटीआईमाइंडट्री ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि खर्च की प्रकृति और उसके एकमुश्त होने को ध्यान में रखते हुए, बढ़े हुए खर्च को 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों की अवधि के लिए कंसोलिडेटेड प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट में एक्सेप्शनल आइटम के रूप में दर्ज किया गया है. कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह खर्च कोर बिजनेस के प्रदर्शन में किसी कमजोरी का संकेत नहीं है, बल्कि नियामकीय बदलावों के चलते किया गया एक बार का समायोजन है.

Q3 में मजबूत प्रदर्शन

एलटीआईमाइंडट्री के सीईओ और एमडी वेणु लांबू ने कहा, तीसरी तिमाही में कंपनी का मजबूत प्रदर्शन हमारे स्ट्रैटेजिक एआई बदलाव, बड़ी डील्स में लगातार सफलता और ऑपरेशनल एक्सीलेंस को दिखाता है, जिसे एक ज्यादा मजबूत और बैलेंस्ड पोर्टफोलियो बनाने के हमारे एक्टिव प्रयासों से सपोर्ट मिला है. लांबू ने आगे कहा, यह लगातार तीसरी तिमाही है जिसमें हमने 2% से अधिक की ग्रोथ हासिल की है, जो हमारे अनुशासित काम, डीप टेक-डोमेन एक्सपर्टाइज और अलग-अलग एआई-आधारित पेशकशों को दिखाता है.

यह भी पढ़े: रबी फसलों की बुआई रिकॉर्ड स्तर पर, MSP बढ़ोतरी से किसानों को फायदा

Latest News

‘सिर्फ घर ही नहीं, अपनी संस्कृति भी खोई’, अमेरिका में कश्मीरी हिंदू समूहों ने फिर से उठाई न्याय की मांग

Kashmiri Hindu group: अमेरिका में कश्मीरी हिंदू एडवोकेसी ग्रुप्स ने 19 जनवरी का दिन पलायन दिवस के रूप में...

More Articles Like This

Exit mobile version