Make in India: फ्रांस से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक ‘भारतीय रेलवे’ की धूम! पूरी दुनिया में सप्लाई किए जा रहे हैं इंजन, कोच और बोगी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
रेल मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, भारत वर्तमान में 27 अंतरराष्ट्रीय सिग्नलिंग परियोजनाओं का नेतृत्व कर रहा है और साथ ही दुनिया भर में 40 अतिरिक्त परियोजनाओं को तकनीकी और रणनीतिक सहायता प्रदान कर रहा है. इस दिशा में बेंगलुरु स्थित डिजिटल एक्सपीरियंस सेंटर की भूमिका उल्लेखनीय है, जो दुनियाभर के 120 से अधिक प्रोजेक्ट्स के साथ सहयोग कर उन्नत नवाचारों को गति दे रहा है.
यह केंद्र IoT, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ब्लॉकचेन और साइबर सुरक्षा जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए नेक्स्ट जेनरेशन सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करने पर केंद्रित है. रेल मंत्रालय द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, भारत से दुनिया भर में डिजाइन, डेवलप और डिलीवर की कल्‍पना के तहत देश के रेल उत्पादों का निर्यात बढ़ रहा है. इसके तहत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा को मेट्रो कोच और यूके, सऊदी अरब, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया को बोगियां भेजी गईं. इसके अलावा, फ्रांस, मैक्सिको, रोमानिया, स्पेन, जर्मनी और इटली को प्रोपल्शन सिस्टम की सप्लाई की गई.
मोजाम्बिक, बांग्लादेश और श्रीलंका को पैसेंजर कोच तथा मोजाम्बिक, सेनेगल, श्रीलंका, म्यांमार, बांग्लादेश और गिनी गणराज्य को रेल के इंजन निर्यात किए गए. केन्‍द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में वडोदरा, गुजरात स्थित एल्सटॉम के सावली प्लांट का दौरा किया. यह प्लांट भारत में रेलवे वाहनों के निर्माण का एक प्रमुख केन्‍द्र है. उन्होंने सावली प्लांट में एल्सटॉम के संचालन की समीक्षा की और रखरखाव प्रक्रियाओं का गहन मूल्यांकन किया. सावली प्लांट सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहलों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ नियमित लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों के लिए स्टेट-ऑफ द आर्ट कम्यूटर और ट्रांजिट ट्रेन कार का उत्पादन कर रहा है.
इनोवेशन और मैन्युफैक्चरिंग पर विशेष ध्यान देते हुए भारत के 3,400 से अधिक इंजीनियर दुनिया भर में 21 एल्सटॉम प्लांट के साथ सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं. भारत ने 2016 से विभिन्न अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के लिए 1,002 रेल कार का सफलतापूर्वक निर्यात किया है, जिससे मॉडर्न रेल सिस्टम के एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में देश की स्थिति मजबूत हुई है. सावली में 450 रेल कारों का निर्माण किया गया और क्वींसलैंड मेट्रो परियोजना के लिए ऑस्ट्रेलिया को निर्यात किया गया.

More Articles Like This

Exit mobile version