जनवरी-मार्च अवधि में तिमाही आधार पर 3.3% घटी MedPlus Health की परिचालन आय

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
रिटेल फार्मेसी चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज (MedPlus Health Services) की परिचालन आय FY25 की जनवरी-मार्च अवधि में तिमाही आधार पर 3.3% कम होकर 1,509.6 करोड़ रुपए रह गई है, जो कि दिसंबर तिमाही में 1,561.4 करोड़ रुपए थी. FY25 की मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 3.08% कम होकर 1,525.4 करोड़ रुपए रह गई है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि FY25 की चौथी तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड मुनाफा तिमाही आधार पर 12.01% बढ़कर 51.3 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछली तिमाही में 45.8 करोड़ रुपए था.

सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 53.7% का आया उछाल

सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 53.7% का उछाल आया है, FY24 की चौथी तिमाही में यह 33.5 करोड़ रुपए पर था. इस अवधि के दौरान ऑपरेशंस से आय में 1.3% का इजाफा हुआ है. FY25 की चौथी तिमाही में कर से पहले मुनाफा सालाना आधार पर 91.1% बढ़कर 61.12 करोड़ रुपए हो गया है. FY25 की जनवरी-मार्च अवधि में ऑपरेटिंग EBITDA सालाना आधार पर 38.2% बढ़कर 80.33 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 58.13 करोड़ रुपए था.

मेडप्लस ने 150.32 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड लाभ किया दर्ज

समीक्षा अवधि में कंपनी का ऑपरेटिंग EBITDA सुधरकर 5.3% हो गया है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 3.9% था. तिमाही के दौरान मेडप्लस ने 100 नए स्टोर जोड़े हैं, जिससे 31 मार्च तक कुल स्टोर की संख्या 4,712 हो गई. पूरे वित्तीय वर्ष 25 के लिए मेडप्लस ने 150.32 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड लाभ दर्ज किया है, जो FY 24 की तुलना में 129.6% की तेज वृद्धि दर्शाता है. इस दौरान कंपनी का परिचालन से वार्षिक आय भी 9.1% बढ़कर 6,136.05 करोड़ रुपए हो गई है. मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज भारत में एक फार्मेसी रिटेल कंपनी है, जिसकी उपस्थिति ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सेगमेंट में है.
Latest News

इमरान खान से मिलने पहुंचे अफरीदी को सुरक्षा कर्मियों ने रोका, बोले-अब कंट्रोल करना मुश्किल होगा!

Islamabad: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने पहुंचे खैबर पख्तूनख्वा के CM सोहेल अफरीदी को सुरक्षा अधिकारियों...

More Articles Like This

Exit mobile version