अक्टूबर में बढ़कर ऑल-टाइम हाई 79.87 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM: एम्फी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Mutual Funds: अक्टूबर में म्यूचुअल फंड उद्योग का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) मासिक आधार पर 4.26 लाख करोड़ रुपये या 5.63% बढ़कर 79.87 लाख करोड़ रुपये तक पहुँच गया, जो सितंबर में 75.61 लाख करोड़ रुपये था. यह जानकारी मंगलवार को एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी डेटा में दी गई. एम्फी के आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी AUM बढ़कर 35.16 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले महीने यह 33.7 लाख करोड़ रुपये था.

अक्टूबर में 24,690 करोड़ रुपए रहा नेट इक्विटी इनफ्लो

अक्टूबर में म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या बढ़कर 25.60 करोड़ हो गई है, जो कि सितंबर में 25.19 करोड़ थी. बीते महीने ओपन-एंडेड और सभी श्रेणियों में 18 नई स्कीमों को लॉन्च किया गया, जिनके माध्यम से कुल 6,062 करोड़ रुपए जुटाए गए. एम्फी के डेटा के मुताबिक, अक्टूबर में नेट इक्विटी इनफ्लो 24,690 करोड़ रुपए रहा है. साथ ही गोल्ड ईटीएफ इनफ्लो 7,743 करोड़ रुपए रहा है, जो कि सितंबर में रिकॉर्ड 8,363 करोड़ रुपए पर था.

स्मॉलकैप फंड्स में 3,476 करोड़ रुपये का निवेश किया गया दर्ज

अक्टूबर में स्मॉलकैप फंड्स में 3,476 करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया गया. इसी दौरान मिडकैप फंड्स में 3,807 करोड़ रुपये, फ्लेक्सी कैप फंड्स में 8,929 करोड़ रुपये और लार्ज कैप फंड्स में 972 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। डेट फंड्स में कुल इनफ्लो अक्टूबर में 1.59 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि सितंबर में इस श्रेणी में 1.01 लाख करोड़ रुपये की निकासी हुई थी.
डेट फंड्स में सबसे अधिक निवेश लिक्विड फंड्स में 89,375 करोड़ रुपये, ओवरनाइट फंड्स में 24,050 करोड़ रुपये और मनी मार्केट फंड्स में 17,916 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

आर्बिट्रेज फंडों में 6,919 करोड़ रुपए का हुआ निवेश

कुल मिलाकर हाइब्रिड म्यूचुअल फंडों में अक्टूबर में 14,156 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जो कि सितंबर में 9,397 करोड़ रुपए था. आर्बिट्रेज फंडों में 6,919 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जबकि सितंबर में 988 करोड़ रुपए की निकासी हुई थी. अक्टूबर में मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड्स में 5,344 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि यह सितंबर में 4,982 करोड़ रुपये था. इसी अवधि में बैलेंस्ड हाइब्रिड फंड्स में 1,139 करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया गया, जो सितंबर में 2,013 करोड़ रुपये था.
यह भी पढ़े: Delhi Blast: अयोध्या में विस्फोट करना चाहते थे आतंकी, वाराणसी भी था निशाने पर!
Latest News

ममदानी के मेयर बनने से अरबपति परेशान, रियल स्टेट को बुरी तरीके से प्रभावित करेगा समाजवादी एजेंडा

Washington: न्यूयॉर्क में जोहरान ममदानी के मेयर बनने के बाद से ही व्यापारी अपने बिजनेस को लेकर परेशान हैं....

More Articles Like This

Exit mobile version