जल संरक्षण के लिए भारत में लाई जा रही हैं दूसरे देशों की नई और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी: शिवानी घोडावत

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
जल और अपशिष्ट जल प्रबंधन के क्षेत्र में काम करने वाले मार्केटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर अर्थ वॉटर फाउंडेशन की फाउंडिंग मेंबर शिवानी घोडावत ने गुरुवार को कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है. इसी उद्देश्य से पानी के संरक्षण पर विशेष ध्यान देते हुए भारत में अन्य देशों की नई और उन्नत तकनीकें लाई जा रही हैं.
20वें एवरीथिंगअबाउटवाटर एक्सपो 2025 आयोजन के साइडलाइन में मीडिया से बात करते हुए शिवानी ने कहा, यह एक वार्षिक प्रदर्शनी है। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य जल उद्योग, निर्णयकर्ताओं और हितधारकों को एक मंच पर एक साथ लाना है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य वॉटर एंड वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सस्टेनेबिलिटी और पानी से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा कर इनका समाधान खोजना है.
यह एक तीन दिवसीय वैश्विक कार्यक्रम है, जिसमें इजराइल, ईरान, इटली और स्पेन जैसे देशों की भागीदारी रहेगी. उन्होंने एयर से पानी बनाने वाली इजरायली कंपनी एच2ओएलएल कंपनी का जिक्र किया और कहा कि यह कंपनी नमी और हवा से पानी बनाती है। इसी तरह की टेक्नोलॉजी को भारत में लाया जा रहा है.
कार्यक्रम में पहुंचे इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने कहा, जल के महत्व को कम कर नहीं आंका जा सकता। जल ही जीवन है और भारत में जल की खपत बढ़ती ही जाएगी. उन्होंने एक इजराइली मामले का परिचय देते हुए बताया कि हमारा देश पानी की कमी से जूझ रहा है और जल क्षेत्र में सहयोग दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.
उन्होंने कहा कि आज हम भारत के साथ मिलकर नई तकनीक पर काम भी कर रहे हैं और हम यह कहना चाहते हैं कि हम इसमें काफी सफल भी हुए हैं. रूवेन अजार ने पानी की कमी और बढ़ती जनसंख्या को लेकर अपने देश के बारे में कहा, उत्तर में हमारे यहां प्रति वर्ष 1,000 मिमी तक वर्षा होती है, लेकिन यह अस्थायी होती है, साल के लगभग छह महीने, बिल्कुल भी बारिश नहीं होती. देश की जनसंख्या की बात करें तो यह तेजी से बढ़ रही है.
जब देश की शुरुआत हुई थी, तब हमारी जनसंख्या लगभग दस लाख थी, और 2050 में यह बढ़कर 17 करोड़ हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि इस एक्सपो में हमारे देश की कई कंपनियां भाग ले रही है और मुझे उम्मीद है कि भारत और इजरायल के रिश्ते इससे और बेहतर होंगे.’
Latest News

जापान में PM Modi को तोहफे में मिली ‘दारुमा’ गुड़िया, जानें इसकी खासियत

PM Modi Japan Visit: आज 29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो पहुंचे हैं. वो दो दिन के आधिकारिक...

More Articles Like This

Exit mobile version