NSE IX Gift Nifty ने अक्टूबर में बनाया नया रिकॉर्ड, 103.45 बिलियन डॉलर का मासिक कारोबार दर्ज

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NSE आईएक्स गिफ्ट निफ्टी ने शुक्रवार को जारी अपने आधिकारिक बयान में बताया कि अक्टूबर 2025 में प्लेटफॉर्म ने 2.06 मिलियन कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ 103.45 बिलियन डॉलर (करीब ₹9,16,576 करोड़) का अब तक का सर्वाधिक मासिक कारोबार दर्ज किया है. यह प्रदर्शन मई 2025 में बने पिछले रिकॉर्ड 102.35 बिलियन डॉलर को भी पार कर गया है. यह मील का पत्थर भारत की ग्रोथ स्टोरी के लिए एक बैंचमार्क के रूप में गिफ्टी में बढ़ते ग्लोबल इंटरेस्ट और विश्वास को दर्शाता है.

गिफ्ट निफ्टी की सफलता को देखकर खुश हैं हम

एनएसई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, हम गिफ्ट निफ्टी की सफलता को देखकर खुश हैं और सभी पार्टिसिपेंट्स को उनके जबरदस्त सपोर्ट और गिफ्ट निफ्टी को एक सफल कॉन्ट्रैक्ट बनाने के लिए दिल से धन्यवाद देते हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 3 जुलाई, 2023 को गिफ्ट निफ्टी के फुल-स्केल ऑपरेशन शुरू होने के बाद से एनएसई IX पर ट्रेडिंग टर्नओवर तेजी से बढ़ रहा है. फुल-स्केल ऑपरेशन के पहले दिन से लेकर इस वर्ष 30 अक्टूबर तक गिफ्ट निफ्टी में कुल 52.71 मिलियन से अधिक कॉन्ट्रैक्ट्स का वॉल्यूम और कुल 2.39 ट्रिलियन डॉलर का टर्नओवर हुआ है.

गिफ्ट निफ्टी में 4,10,100 कॉन्ट्रैक्ट्स का ओपन इंटरेस्ट रहा

इससे पहले, एनएसई IX ने जानकारी दी थी कि उसके इंटरनेशनल निफ्टी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट—गिफ्ट निफ्टी—ने 24 अक्टूबर को रिकॉर्ड ओपन इंटरेस्ट दर्ज किया. आधिकारिक बयान के अनुसार, गिफ्ट निफ्टी में 4,10,100 कॉन्ट्रैक्ट्स का ओपन इंटरेस्ट रहा, जिसकी कुल वैल्यू 21.23 बिलियन डॉलर (लगभग ₹1,86,226 करोड़) रही, जो कि बीते वर्ष 24 सितंबर को दर्ज किए गए पिछले हाई 20.84 बिलियन डॉलर से अधिक था.

5 जून 2017 को हुई थी इंटरनेशनल मल्टी-एसेट एक्सचेंज एनएसई IX की शुरुआत

इंटरनेशनल मल्टी-एसेट एक्सचेंज एनएसई IX की शुरुआत 5 जून 2017 को गिफ्ट सिटी में की गई थी. इसे इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर अथॉरिटी (IFSCA) से मान्यता प्राप्त है. वर्तमान में, एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज गिफ्ट आईएफएससी के बाजार में 99.7% से अधिक मार्केट शेयर के साथ अग्रणी स्थान पर है, जो कि गिफ्ट आईएफएससीए में इसकी महत्वपूर्ण लीडरशिप को दिखाता है.

यह भी पढ़े: अक्टूबर में IPO बाजार ने रचा इतिहास: 14 कंपनियों ने जुटाए ₹46,000 करोड़, बना नया रिकॉर्ड

Latest News

SEBI ने Bank Nifty में बढ़ाई शेयरों की संख्या, बड़े स्टॉक्स वेटेज को किया सीमित

मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के नॉन-बेंचमार्क इंडेक्स जैसे निफ्टी...

More Articles Like This