GDP में गिरावट आने पर RBI कर सकता है रेपो रेट में कटौती: Report

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
अगर आगामी जीडीपी (GDP) आंकड़े अपेक्षाओं से कम आते हैं और अमेरिकी फेडरल रिजर्व कमजोर श्रम बाजार को देखते हुए अपनी ब्याज दरों में आक्रामक कटौती करता है, तो भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MCP) भी नीतिगत दरों में संभावित कमी पर विचार कर सकती है. HSBC Mutual Fund की लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर आर्थिक विकास धीमा रहता है और अमेरिकी फेड श्रम बाजार की कमजोरी के चलते दरों में कटौती करता है, तो भारत में भी राहत देने के विकल्प खुल सकते हैं.
अपनी ताजा नीति बैठक में, एमपीसी ने FY26 के लिए जीडीपी वृद्धि के अनुमान को 6.5% पर स्थिर रखा, जबकि तिमाही आधार पर अनुमान इस प्रकार हैं: पहली तिमाही 6.5%, दूसरी तिमाही 6.7%, तीसरी तिमाही 6.6% और चौथी तिमाही 6.3% रहने का अनुमान है.

RBI की समिति ने रेपो दर को 5.50% पर रखा स्थिर

रिपोर्ट के अनुसार, जब तक ऐसे संकेत नहीं मिलते, सरकारी प्रतिभूतियों पर प्रतिफल सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है, जिसमें लिक्विडिटी की स्थिति मुख्य कारक होगी. आरबीआई (RBI) की समिति ने रेपो दर को 5.50% पर स्थिर रखा और कुल 100 आधार अंकों की पूर्व कटौती के बाद तटस्थ रुख बनाए रखा. रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई ने हाल ही में दरों में की गई कटौती के प्रभाव को सामने आने के लिए समय देने का निर्णय लिया है, जबकि यह स्वीकार किया गया है कि वैश्विक अनिश्चितताएं और टैरिफ-संबंधी जोखिम विकास पर भारी पड़ सकते हैं, हालांकि मुद्रास्फीति पर इनका प्रभाव सीमित रहने की उम्मीद है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि आरबीआई द्वारा प्रणाली में पर्याप्त लिक्विडिटी बनाए रखने की संभावना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पहले की दरों में कटौती का लाभ पूरी तरह से पहुंचाया जा सके, जबकि अगले महीने निर्धारित नकद आरक्षित अनुपात में कटौती से उधारी लागत में कमी आने की उम्मीद है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2-4 वर्ष की मैच्योरिटी अवधि वाले कॉर्पोरेट बॉन्ड वर्तमान में भारतीय सरकारी बॉन्ड की तुलना में 65-75 आधार अंकों का अनुकूल स्प्रेड प्रदान कर रहे हैं और आगे चलकर स्प्रेड में कमी देखी जा सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर से अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती से आरबीआई को कार्रवाई करने के लिए अधिक गुंजाइश मिल सकती है,
खासकर तब जब मुद्रास्फीति FY26 की चौथी तिमाही तक स्थिर रहने का अनुमान है. रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि एमपीसी कैलेंडर वर्ष 2025 के अंत तक एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाएगा, जिसमें भारत की विकास गति मुख्य फोकस बनी रहेगी.
यह भी पढ़े: अप्रैल-जून 2025: भारत में ग्रामीण मांग मजबूत, आगे के लिए संभावनाएं आशावादी: Report
Latest News

Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार को इन 3 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 15 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This