RBI SGB 2017-18 Series XIII: निवेशकों को मिला 382% रिटर्न, जानें प्रीमैच्योर रिडेम्पशन रेट

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

RBI SGB 2017-18 Series XIII: भारतीय रिजर्व बैंक ने SGB 2017-18 सीरीज-XIII को प्रीमैच्योर रूप से भुनाने की दर तय कर दी है, जिससे निवेशकों को करीब 382% का जबरदस्त रिटर्न मिला है. केंद्रीय बैंक के मुताबिक, 26 दिसंबर 2017 को जारी किए गए इस बॉन्ड को 13,563 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर रिडीम किया जा सकता है. गौरतलब है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी अवधि आठ वर्ष होती है और 5 वर्ष पूरे होने के बाद इन्हें समय से पहले भी भुनाया जा सकता है या आगे होल्ड किया जा सकता है.

निवेशकों को 381.6% रिटर्न

एसजीबी 2017-18 सीरीज-XIII को 2,866 रुपये प्रति ग्राम की कीमत पर जारी किया गया था और इसे प्रीमैच्योर रिडेम्पशन पर निवेशकों को करीब 381.6 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है. यह रिटर्न सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर मिलने वाली सालाना 2.5 प्रतिशत की ब्याज से अलग है, जिसे जोड़ने पर कुल रिटर्न और बढ़ जाता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सरकार समर्थित सिक्योरिटी होती है, जिसकी कीमत सोने के ग्राम से जुड़ी रहती है.

सोने में जबरदस्त तेजी

इन्हें फिजिकल गोल्ड के सुरक्षित डिजिटल विकल्प के रूप में देखा जाता है और सोने के दाम बढ़ने के साथ-साथ इनकी कीमत में भी इजाफा होता है. एसजीबी को मैच्योरिटी तक या पांच साल तक रखने पर कोई कैपिटल गेन टैक्स भी नहीं लगता है. सोने में बीते कुछ वर्षों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. इसकी वजह अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती, अमेरिकी टैरिफ पर अनिश्चितता, भू-राजनीतिक तनाव और सोना एवं चांदी के ईटीएफ में खरीदारी बढ़ना है. विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में भी सोने की कीमतों में तेजी बनी रह सकती है.

कॉमेक्स पर कीमत 4,536 डॉलर प्रति औंस

इसके पीछे भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी डॉलर की कमजोर होती स्थिति को अहम कारण माना जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर बने हुए हैं. खबर लिखे जाने तक कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,536 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

Latest News

‘पाक ने भारतीय टीम के लिए खेलने वाले उबैदुल्लाह पर लगाया बैन!’ बोले-मुझे गलत तरीके से दिखाया

Karachi: पाकिस्तान ने बहरीन में एक प्राइवेट टूनमिंट में भारतीय टीम के लिए खेलने वाले कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत...

More Articles Like This

Exit mobile version