SAIL ने वैश्विक उपस्थिति को मजबूत बनाने के लिए Dubai में नए कार्यालय का किया उद्घाटन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत के सबसे बड़े इस्पात उत्पादकों में से एक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) ने दुबई में अपने प्रतिनिधि कार्यालय का उद्घाटन किया है. मध्य पूर्व में यह सेल का पहला अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय है. इससे वैश्विक स्तर पर कंपनी की उपस्थिति मजबूत होगी. केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) ने इस कार्यालय का उद्घाटन दुबई में भारत के महावाणिज्यदूत सतीश कुमार सिवन, सेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश, एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी, इस्पात मंत्रालय में संयुक्त सचिव वी.के. त्रिपाठी और सेल, इस्पात मंत्रालय, एनएमडीसी और मेकॉन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया.
रणनीतिक केंद्र के रूप में स्थापित दुबई कार्यालय सेल के इस्पात निर्यात को बढ़ावा देने और भारत-यूएई व्यापार संबंधों को मजबूत करने में सहायता प्रदान करेगा. मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका (MENA) क्षेत्र के प्रवेश द्वार के रूप में दुबई की भूमिका और निवेशक-अनुकूल वातावरण इसे उभरते बाजारों में विस्तार के लिए एक आदर्श आधार बनाता है. यह पहल भारत के इस्पात उद्योग की वैश्विक उपस्थिति को बढ़ाने और 2030 तक 300 मिलियन टन के राष्ट्रीय इस्पात उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के दृष्टिकोण के अनुरूप है.
यह सेल के एक वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी इस्पात निर्माता के रूप में विकासित होने की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी है और अंतर्राष्ट्रीय इस्पात क्षेत्र में भारत की निरंतर होती प्रगति की स्थिति को दर्शाता है. FY25 की जनवरी-मार्च अवधि में सेल का मुनाफा सालाना आधार पर 16.5% बढ़कर 1,011 करोड़ रुपए पहुंच गया था. इस दौरान सेल की परिचालन से आय बढ़कर 29,316 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 27,958 करोड़ रुपए से 4.9% अधिक थी. सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की बिक्री मात्रा पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 4.56 मिलियन टन की तुलना में FY25 की मार्च तिमाही के दौरान 5.33 मिलियन टन हो गई थी.
Latest News

05 July 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This