इजरायल को बड़ी राहत, हमास सीजफायर के लिए अहम शर्तें मानने को तैयार! रिपोर्ट में दावा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच राहतभरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, गाजा में जारी खूनी संघर्ष को खत्म करने के लिए अब हमास कुछ लचीलापन दिखा रहा है. सऊदी मीडिया हाउस अशरक न्यूज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमास स्थायी युद्धविराम के बदले कुछ अहम शर्तें मानने को तैयार है, जो अब तक टकराव का कारण थीं.

इजरायल की सबसे बड़ी मांग है हमास का पूरी तरह से डिसआर्म’ होना यानी हथियार छोड़ देना. इस पर भी अब बात बनते हुए दिखाई दे रहा है. रिपोर्ट की मानें तो हमास इजिप्ट और कतर जैसे मध्यस्थों के जरिए कुछ प्रस्तावों पर विचार कर रहा है.

हमास के जवाब के इंतजार

प्रस्ताव को लेकर अब सब हमास के जवाब का इंतजार कर रहा है. बीते मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर हमास से अपील की कि वो 60 दिन के सीजफायर को मान लें क्योंकि इजरायल भी तैयार है. बताया जा रहा है कि हमास को ये प्रस्ताव पसंद आया है. खासकर अमेरिका की इस गारंटी से कि इस दौरान जंग खत्म करने के लिए आगे भी बातचीत होगी. हमास ने कहा है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर विचार-विमर्श कर रहा है और शीघ्र ही आधिकारिक प्रतिक्रिया देगा.

हथियार छोड़ने को भी तैयार?

सऊदी मीडिया हाउस अशरक न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हमास गाजा में हथियारों की तस्करी को रोकने, हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियां बंद करने पर विचार कर रहा है. यही नहीं मौजूदा हथियार को किसी ऐसी जगह सौंपने पर भी विचार कर रहा है जहां हमास की कोई मौजूदगी न हो. इसमें गाजा से कुछ प्रतीकात्मक नेताओं को निर्वासित करना भी शामिल है ताकि नेतृत्व को हटाने की इजरायल की मांग भी आंशिक रूप से पूरी की जा सके.

अब भी सत्‍ता छोड़ने को तैयार नहीं हमास

लेकिन बात यहीं खत्‍म नहीं होती, रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये भी बताया गया है कि हमास गाजा पर अपनी सत्ता पूरी तरह नहीं छोड़ना चाहता. वहीं इजरायल स्‍पष्‍ट कह दिया है कि हमास को गाजा में प्रशासन में कोई भूमिका नहीं दी जाएगी. लेकिन हमास का मानना ​​है कि वह गाजा की जमीनी हकीकत और समाज की नब्ज को सबसे बेहतर ढंग से समझता है, इसलिए उसे सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण बनाए रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें :- रूस ने मानवरहित 2.1A सोयुज रॉकेट किया लॉन्च, इस दिन डॉकिंग की उम्मीद

 

 

Latest News

05 July 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This