Sensex Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 42.32 अंक की गिरावट के साथ 81,862.38 के लेवल पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया. जबकि निफ्टी का एनएसई भी 24.45 अंक फिसलकर 25,089.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
इन शेयरों में दिखा बड़ा उतार-चढ़ाव
सोमवार को शुरुआती कारोबार में अपोलो हॉस्पिटल्स, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे प्रमुख शेयरों ने बढ़त बनाई. वहीं दूसरी ओर, डॉ. रेड्डीज लैब्स, श्रीराम फाइनेंस, टीसीएस, एशियन पेंट्स और बजाज फिनसर्व के स्टॉक में गिरावट का आकलन किया गया. सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, इटरनल, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. इन्फोसिस, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टेक महिंद्रा के शेयर पिछड़ गए.
शुरुआती कारोबार में रुपया 4 पैसे गिरा
इसके अलावा सौदों में रुपया सीमित दायरे में कारोबार करता हुआ देखा गया और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे गिरकर 88.30 पर आ गया, क्योंकि भारत के निर्यात पर टैरिफ के दबाव ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया. वहीं, विदेशी मुद्रा व्यापारियों के मुताबिक, रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि यह अमेरिकी व्यापार टैरिफ, विदेशी पोर्टफोलियो के लगातार बहिर्वाह और अमेरिका द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच फंसा हुआ है.
इसे भी पढें:-India-Russia: ‘विफल होंगे भारत-रूस के संबंधों को तोड़ने के प्रयास’, टैरिफ वार के बीच रूस का बयान