Sensex Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की. इस दौरान सुबह 9 बजकर 23 मिनट के करीब बीएसई सेंसेक्स 135.79 अंक की तेजी के साथ 80,562.25 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी भी इसी समय 46.85 अंकों की बढ़त के साथ 24,701.55 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा.
इसके अलावा, गिफ्ट निफ्टी में दिख रहे सकारात्मक रुझान, भारत के व्यापक इंडेक्स के लिए अच्छी शुरुआत हो सकती है. आकड़ो के मुताबिक, आज के ट्रेडिंग सत्र में टॉप गेनर्स में टाइटन कंपनी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और जियो फाइनेंशियल शामिल हैं. वहीं, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर, और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर बाजार में भी कारों का नुकसान हुआ.
इसे भी पढें:-पाकिस्तान ने चुराया एशिया कप ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया का मेडल! ICC में विरोध दर्ज कराएगा BCCI