Asia Cup trophy: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया. हालांकि इस जीत के बाद भारतीय टीम ने ट्रॉफी नहीं ली. दरअसल, भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 फाइनल जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी विरोध जताया.
इस दौरान टीम इंडिया ने नकवी से एशिया कप की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. यह ड्रॉमा लगभग 2 घंटे तक चला. इस दौरान जब कोई भी खिलाड़ी मंच पर नहीं आया तो, मोहसिन नकवी वहां से चले गए और ट्रॉफी भी कोई ले गया.
नकवी के खिलाफ विरोध भी दर्ज करेगा बीसीसीआई
ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने मोहसिन नकवी पर आरोप लगाए है कि वह एशिया कप ट्रॉफी के साथ साथ टीम इंडिया के मेडल लेकर भी चले गए. इसे लेकर वो अगले महीने होने वाली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में नकवी के खिलाफ विरोध भी दर्ज कराएंगे.
देवजीत सैकिया ने कहा कि “हमने एसीसी अध्यक्ष से ट्रॉफी न लेने का फैसला किया था, जो पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह पदकों के साथ ट्रॉफी भी ले जाएंगे. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. बहुत ही अनुचित है और हम आशा करते हैं कि ट्रॉफी और पदक जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएंगे. हम नवंबर में आईसीसी सम्मेलन में इसका विरोध करेंगे.”
नहीं हो सकता था इससे बेहतर जवाब
बीसीसीआई के सचिव ने आगे कहा कि “हमारे सशस्त्र बलों ने सीमा क्षेत्र में इसे अंजाम दिया है, अब दुबई में भी यही दोहराया गया है. इसलिए यह एक बेहतरीन क्षण है, भारतीय क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर… पहले ऑपरेशन सिंदूर था और अब ऑपरेशन किला है. इसलिए यह कुछ शत्रुतापूर्ण देशों द्वारा की गई सभी बेतुकी हरकतों का करारा जवाब है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि दुबई के अंतिम मैच के भव्य अवसर पर इससे बेहतर जवाब हो सकता है.”
जीत के बाद जमकर झूमें भारतीय फैंस
हालांकि जीत के ट्रॉफी को न लेने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपना जश्न किसी तरह कम नहीं होने दिया. हार्दिक पांड्या ने कप्तान रोहित शर्मा की नकल करते हुए ट्रॉफी की ओर मजेदार अंदाज में वॉक किया, जिस पर पूरी टीम हंसी-ठहाकों में डूब गई. खिलाड़ी मैदान पर जमकर झूमे और जीत का पूरा आनंद लिया.
इसे भी पढ़ें:-पाकिस्तान को न जीत मिली.. न ही इज्जत.., टीम इंडिया ने नकवी को किया बेइज्जत, बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेट किया जीत का जश्न