पाकिस्‍तान को न जीत मिली.. न ही इज्‍जत.., टीम इंडिया ने नकवी को किया बेइज्‍जत, बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेट किया जीत का जश्‍न

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हो और वो चर्चा में न बनें ऐसा हो ही नहीं सकता खासतौर से जब बात एशिया कप का फाइनल हो, तो सुर्खियों का बनना लाजिमी है. ऐसे में ही रविवार को दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के खिताबी मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया.

इस दौरान सबसे खास बात ये रही कि एक और जहां मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया, वहीं मैच के बाद ट्रॉफी समारोह ने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया. दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया. इस वजह से पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन करीब दो घंटे तक अटका रहा.

PCB चीफ नकवी अकेले खड़े होकर झेलते रहे शर्मिंदगी

मंच पर नकवी लगातार भारतीय टीम का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई खिलाड़ी मंच पर नहीं आया. इसके बाद वो ट्रॉफी ड्रेसिंग रूम के भीतर ले गया. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम मैच खत्म होने के एक घंटे बाद तक ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं आई. ऐसे में PCB चीफ नकवी अकेले खड़े होकर शर्मिंदगी झेलते रहे. इसके बाद जब पाकिस्तानी टीम बाहर आई तो भारतीय फैंस ने इंडिया-इंडिया के नारे लगाए.

More Articles Like This

Exit mobile version