इंग्लैंड ने रचा इतिहास, 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में दी करारी हार

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

AUS vs ENG Test: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैच जीतने का इंग्लैंड का लंबा इंतजार समाप्त हो गया है. मेलबर्न में खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ही दिन 4 विकेट से हरा दिया. जीत इंग्लैंड के आत्मसम्मान और आत्मविश्वास के लिए बेहद अहम है. इंग्लैंड को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला था.

इंग्लैंड ने 178 रन बनाकर जीचा मैच AUS vs ENG Test

जीत के लिए मिले 175 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैंड को जैक क्रॉली और बेन डकेट ने 51 रन की मजबूत शुरुआत दी. डकेट 26 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए. क्रॉली ने 37 रन बनाए. दोनों ओपनरों के अलावा जैकब बेथेल ने 40 रन की पारी खेलकर सीरीज में टीम की पहली जीत को संभव बनाया. हैरी ब्रूक 18 और जेमी स्मिथ 3 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर मैच जीता.

132 रन पर सिमट गई ऑस्ट्रेलिया

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 4 रन से की थी. पहले विकेट के रूप में स्कॉट बोलैंड 22 के स्कोर पर आउट हुए. बोलैंड 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरे और पूरी टीम 132 रन पर सिमट गई. ट्रेविस हेड ने 46, स्टीव स्मिथ ने 24 और कैमरुन ग्रीन ने 19 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने 4, कप्तान बेन स्टोक्स ने 3, जोश टंग ने 2 और गस एटकिंसन ने 1 विकेट लिए.

पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाए 110 रन

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 110 रन बनाए थे. हैरी ब्रूक ने 41, गस एटकिंसन ने 28 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 16 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से 42 रन से पिछड़ गई थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ने 4, स्कॉट बोलैंड ने 3, मिचेल स्टार्क ने 2, और कैमरन ग्रीन ने 1 विकेट लिए थे.

2011 के बाद पहली जीत

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 152 रन बनाए थे. इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 5, गस एटकिंसन ने 2, और ब्रायडन कार्स और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिए थे. मेलबर्न टेस्ट का नतीजा 142 ओवर में आ गया. इस दौरान 36 विकेट गिरे. 2011 जनवरी के बाद इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट जीत मिली है.

ये भी पढ़ें- ‘मेलबर्न में स्टीव स्मिथ ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड!’, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कितने पकड़े कैच?

Latest News

SFJ का UK, कनाडा, अमेरिका और इटली में भारतीय दूतावासों के बाहर प्रदर्शन, खालिस्तान के समर्थन में भी नारेबाजी

Toronto: सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन के सदस्यों ने यूके, कनाडा, अमेरिका और इटली में भारतीय दूतावासों के बाहर...

More Articles Like This

Exit mobile version