Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ खुला. इस दौरान बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिली. दिवाली के दिन सुबह 9 बजकर 26 पर सेंसेक्स 502 अंक या 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,454 अंकों पर जबकि निफ्टी 152 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,863 पर करोबार करता हुआ दिखाई दिया.
ये शेयर निभार रहे अहम भूमिका
बाजार को ऊपर खींचने का काम बैंकिंग और आईटी शेयर कर रहे हैं. निफ्टी बैंक 0.58 प्रतिशत और निफ्टी आईटी 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा सेक्टोरल आधार पर ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, इन्फ्रा, पीएसई, सर्विसेज और हेल्थकेयर गेनर्स थे. हालांकि, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स लाल निशान में थे.
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
इसके अलावा, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स पैक में इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, टीसीएस, भारती एयरटेल, टाइटन, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एलएंडटी और एनटीपीसी गेनर्स थे. आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, एमएंडएम और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स थे.
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, महंगाई में कमी उम्मीद और कॉरपोरेट आय के उम्मीद के मुताबिक रहने के कारण बाजार में निवेशकों की धारणा मजबूत बनी हुई है और इससे बाजार को तेजी बनाए रखने में मदद मिली है. वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीद से भी बाजार का सेंटीमेंट सकारात्मक बना हुआ है.
इसे भी पढें:-Donald Trump: ‘रूस से भारत तेल खरीदना जारी रखेगा तो चुकानी हो भारी टैरिफ’, ट्रंप ने फिर दी धमकी