FIFA World Cup 2026 AI: फीफा और उसके आधिकारिक टेक्नोलॉजी पार्टनर लेनोवो ने 7 जनवरी को ऐलान किया कि 2026 फीफा वर्ल्ड कप में लेनोवो की विकसित की गई कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा. इन तकनीकों के जरिए रेफरी सिस्टम, मैच एनालिसिस और दर्शकों के अनुभव को पहले से ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा.
Lenovo AI से बदलेगा FIFA 2026 का खेल
रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ल्ड कप के दौरान लेनोवो की कई अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा. इनमें एक फुटबॉल एआई सुपर-इंटेलिजेंट एजेंट, वीडियो असिस्टेंट रेफरी (VAR) के लिए 3डी डिजिटल ह्यूमन विजुअलाइजेशन सिस्टम और रेफरी के नजरिए को बेहतर बनाने वाला एआई आधारित वीडियो एन्हांसमेंट सिस्टम शामिल होगा.
यह भी पढ़े: 2026 में 90% से ज्यादा भारतीय पेशेवर नौकरी खोजने के लिए AI का करेंगे इस्तेमाल: Report

