अब पूरे साल की गिफ्टिंग होगी आसान, 30 नवंबर को भारत मंडपम में लॉन्च होगा Shubhkamnayeh प्लेटफॉर्म

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

आख़िरी समय पर गिफ्ट खोजने की टेंशन अब खत्म होने वाली है. चाहे जन्मदिन याद न रहे, सालगिरह की तैयारी छूट जाए या अचानक केक मंगवाने की दिक्कत हो, इन सबका समाधान लेकर आ रहा है शुभकामनाएं (Shubhkamnayeh). इसका लॉन्च 30 नवंबर को भारत मंडपम में होने जा रहा है.

कैसे हुई शुरुआत

बताया जा रहा है कि शुभकामनाएं (Shubhkamnayeh) का विचार संस्थापकों के अपने व्यक्तिगत अनुभवों से जन्मा, जब वे अक्सर खास अवसरों पर सही गिफ्ट खोजने में संघर्ष करते थे. इसी अनुभव से प्रेरित होकर एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म तैयार किया गया है, जहां उपयोगकर्ता पूरे साल के लिए गिफ्ट पहले से शेड्यूल कर सकते हैं, ताकि कोई महत्वपूर्ण मौका छूट न जाए.

कंपनी का विजन

कंपनी का विजन भारत के बेहतरीन गिफ्टिंग ब्रांड्स में शामिल होना है, जहां बिना किसी पर्सनलाइजेशन की झंझट के भी खूबसूरत और सोच-समझकर चुने गए गिफ्ट्स आसानी से उपलब्ध हों. मिशन है कि गिफ्टिंग को बनाना आसान, भरोसेमंद और आनंदमय. इसके लिए शुभकामनाएं के प्लेटफॉर्म पर केक, फूल और क्रिएटिव गिफ्ट आइडियाज़ का एक क्यूरेटेड कलेक्शन उपलब्ध कराया गया है, जिससे देशभर के लोग बगैर तनाव के, कुछ ही क्लिक में अपने प्रियजनों के लिए सही उपहार चुन सकें.

तोहफे से रिश्ते मजबूत

कंपनी का मानना है कि गिफ्टिंग केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि रिश्तों को मजबूत बनाने का एक तरीका है. हर बुके और हर केक के जरिए किसी खास व्यक्ति के लिए भावनाओं का संदेश जाता है. इसी सोच के साथ शुभकामनाएं (Shubhkamnayeh) लोगों को आसान और दिल से जुड़ा गिफ्टिंग अनुभव प्रदान करना चाहता है. लॉन्च इवेंट का सभी को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि यह प्लेटफ़ॉर्म भारत में गिफ्टिंग संस्कृति को एक नए स्तर पर ले जाने का वादा करता है.

Latest News

Bharat Express के CMD उपेंद्र राय ने रिकी केज को किया सम्मानित, संगीत और पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

भारत साहित्य महोत्सव 2026 में संस्कृति, चेतना और उत्सव का एक मार्मिक क्षण देखने को मिला, जब भारत एक्सप्रेस...

More Articles Like This

Exit mobile version