Stock Market: हरे निशान पर शेयर बाजार की क्लोजिंग, 63 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: एशियाई बाजारों के पॉजिटिव संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) गुरुवार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त में रहा. हालांकि मजबूत कारोबार के बावजूद बाजार अपने ऊपरी स्तरों से फिसलता नजर आया. वायदा कारोबार की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स 63.47 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,721.18 के लेवल पर बंद हुआ.

वहीं दूसरी तरफ, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी निफ्टी (Nifty) 28.50 अंक यानी 0.13 प्रतिशत चढ़कर 21,647.20 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी की 25 कंपनियों के शेयर हरे और 24 के लाल निशान में बंद हुए जबकि एक शेयर में कोई परिवर्तन नहीं आया.

आज के Top Gainers

सेंसेक्स (Sensex) की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में सबसे ज्यादा मुनाफा दिखा. रिलायंस का शेयर आज 2.58 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. इसके साथ ही अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, IndusInd  Bank, पावर ग्रिड, Tata मोटर्स, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर प्रॉफिट में बंद हुए.

आज के Top Losers

दूसरी ओर, इंफोसिस सहित Hindustan Unilever, Wipro, Larsen & Toubro और नेस्ले के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

वैश्विक बाजारों का हाल?

बात करें एशियाई बाजारों की तो टोक्यो, शंघाई और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए. सियोल गिरावट के साथ क्‍लोज हुआ. यूरोपीय बाजार बढ़त पर ट्रेड कर रहे थे. बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्‍मक रुख में बंद हुए.

FIIs ने बेचीं इक्विटी

स्टॉक एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) का बिकवाली का सिलसिला जारी है. बुधवार को उन्होंने 1,721.35 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची.

ये भी पढ़ें :- Annapoorani Controversy: नयनतारा की ये फिल्म नैनों से ओझल! भगवान राम के अपमान को लेकर नेटफ्लिक्स ने हटाया

Latest News

Make in India को मजबूती, IOL और Safran बनाएगा अत्याधुनिक रक्षा उपकरण

इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (IOL) और Safran Electronics & Defense के समझौते से भारत में SIGMA 30N और CM3-MR जैसी अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों का स्थानीय उत्पादन संभव होगा. यह ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारतीय सेना को आधुनिक तकनीक से लैस करने और रक्षा उत्पादन इकोसिस्टम को मजबूत बनाने का बड़ा कदम है.

More Articles Like This

Exit mobile version