Stock Market: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) कारोबार के अंत में 46.14 अंक लुढ़ककर 80,242.24 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 1.75 अंक की मामूली गिरावट लेकर 24334.20 के स्तर पर बंद हुआ. उधर, निफ्टी बैंक भी 304.1 अंक की गिरावट लेकर 55,087.15 के स्तर पर बंद हुआ.
इन स्टॉक्स में दिखी हलचल
आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी पर मारुति सुजुकी, एचडीएफसी लाइफ, भारती एयरटेल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, पावर ग्रिड कॉर्प के शेयर प्रमुख लाभ में रहे. वहीं बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, एसबीआई में गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा, रियल्टी इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी और टेलीकॉम इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी रही. मीडिया, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2-2 फीसदी की गिरावट आई. आईटी, बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स में आधा-आधा फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें :- ‘आतंकी घटना को अंजाम देने वाले जल्द ही जहन्नुम के वासी होने वाले हैं’, दिनेश शर्मा का बड़ा बयान