Stock Market: इस्राइल-ईरान संघर्ष से बाजार में मचा हाहाकार, भारी गिरावट के साथ सेंसेक्स बंद

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: इस्राइल और ईरान के बीच चल रहे तनाव का असर शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है.  आज के कारोबार में स्‍टॉक मार्केट को खासा नुकसान उठाना पड़ा है. पश्चिमी एशिया में तनावपूर्ण स्थिति के चलते घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. लगातार दूसरे दिन दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 1.14 प्रतिशत यानी 845.12 अंक की गिरावट लेकर 73,399.78 के लेवल पर बंद हुआ. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 27 शेयर लाल निशान में रहें बाकी 3 शेयर हरे निशान में थे. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 246.90 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,272.50 के स्‍तर पर बंद हुआ. दिन के अंत में निफ्टी 50 के शेयरों में 44 शेयर लाल निशान पर 6 शेयर हरे निशान पर थे.

यहां रही सबसे अधिक गिरावट

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट श्रीराम फाइनेंस में 3.12 फीसदी की दर्ज की गई है. इसके अलावा विप्रो में 2.60 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 2.43 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस में 2.28 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व में 2.22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई. वहीं, निफ्टी पैक में सबसे अधिक तेजी ओएनजीसी में 5.80 प्रतिशत, की दिखी. इसके साथ ही हिंडाल्को में 2.40 प्रतिशत, मारुति में 1.17 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया में 0.83 प्रतिशत और ब्रिटानिया में 0.38 प्रतिशत की तेजी आई.

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की, तो आज एक निफ्टी ऑयल एंड गैस +0.41 प्रतिशत के साथ हरे निशान में रहा बाकी सभी लाल निशान पर बंद हुए. सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मीडिया में 2.23 प्रतिशत की आई.

इसके अलावा, निफ्टी बैंक में 1.63 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.78 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.75 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.98 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 1.58 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.58 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.91 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.98 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.66 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 1.09 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.37 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.32 प्रतिशत और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.24 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.

ये भी पढ़ें :- Video: इस नए तरीके की मार्केटिंग से सभी हैं हैरान! शख्स के जुगाड़ से चकरा जाएगा माथा

Latest News

भारत के EV इकोसिस्टम में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए ANRF ने चुने 7 प्रोजेक्ट

अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF) ने सोमवार को मिशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ हाई-इंपैक्ट एरियाज ऑन इलेक्ट्रिक व्हीकल (MAHA-EV) के...

More Articles Like This

Exit mobile version