Sensex Opening Bell: शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, जानिए सेंसेक्स–निफ्टी का हाल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Share Market Opening 7th February: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने बिल्कुल फ्लैट शुरुआत की. बीएसई सेंसेक्स 61.44 अंकों की बढ़त के साथ 78,119.60 अंकों पर खुला. वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 46.15 अंकों की तेजी के साथ 23,649.50 अंकों पर खुला. हालांकि इससे पहले बुधवार और गुरुवार को भी बाजार ने हरे निशान में कारोबार शुरू किया था लेकिन अंत में गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ था.

इन शेयरों में दिखी गिरावट  

इस दौरान सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले, वहीं, 9 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले. इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से 26 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की 24 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले. सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल भारती एयरटेल के शेयर सबसे ज्यादा 1.88 प्रतिशत की तेजी के साथ खुले, जबकि इंफोसिस के शेयर सबसे ज्यादा 1.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले.

इसे भी पढें:-RBI ने कर्ज लेने वालों को दी बड़ी सौगात, रेपो रेट में एक चौथाई फीसदी की कटौती करने का लिया फैसला

Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version