वैश्विक स्तर पर दिख रही भारतीय अर्थव्यवस्था की धाक, उच्च विकास दर के साथ तेजी से बढ़ रहा निर्यात

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत की अर्थव्यवस्था की विकास दर FY24-25 में 6.5% रही है, जो दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था में सबसे अधिक है. साथ ही, इस दौरान देश का निर्यात भी सार्वकालिक उच्चतम स्तर 824.9 बिलियन डॉलर पर रहा है. यह आंकड़े दिखाते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था आत्मविश्वास के साथ लगातार बढ़ रही है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के मुताबिक, FY25-26 में देश की विकास दर इसी आंकड़े के आसपास रहने की उम्मीद है.
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, भारत की विकास दर इस साल 6.3% और अगले साल 6.4% की दर से बढ़ सकती है, जबकि भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry) का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में देश की विकास दर 6.40 से 6.70% के बीच रह सकती है. अर्थव्यवस्था के अच्छे प्रदर्शन के कारण देश के निर्यात में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. भारत का कुल निर्यात FY24-25 में 824.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, जो FY23-24 में 778.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 6.01% अधिक है.
इससे पहले वित्त वर्ष 2013-14 में देश का निर्यात केवल 466.22 बिलियन डॉलर था, जो बीते एक दशक में देश के निर्यात में निरंतर प्रगति को दिखाता है. एक तरफ देश तेजी से आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है. वहीं, महंगाई दर भी न्यूनतम स्तरों पर बनी हुई है. मई 2025 में खुदरा महंगाई दर 2.82% पर रही थी, जो कि फरवरी 2019 के बाद खुदरा महंगाई का सबसे निचला स्तर है. इसके अतिरिक्त, भारतीय अर्थव्यवस्था के अच्छे प्रदर्शन के कारण पूंजीगत बाजारों पर भी निवेशकों का भरोसा तेजी से बढ़ रहा है.
भारतीय शेयर बाजार में खुदरा निवेशकों की संख्या दिसंबर 2024 तक बढ़कर 13.2 करोड़ हो गई है, जबकि 2019-20 में यह आंकड़ा 4.9 करोड़ पर था. यह बढ़ोतरी इक्विटी बाजारों में बढ़ती सार्वजनिक रुचि और देश की दीर्घकालिक क्षमता में विश्वास को दर्शाती है. अब अधिकतर लोग शेयर बाजार को केवल बड़ी कंपनियों के लिए ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी संपत्ति बनाने के एक जरिए के तौर पर देखते हैं.
Latest News

डॉ. राजेश्वर सिंह की विशेष पहल- ‘Yuva Utsav @ Sarojininagar’ में Yo Yo Honey Singh देंगे सुपरचार्ज्ड लाइव परफॉर्मेंस

Lucknow: सरोजनीनगर विधानसभा में शनिवार, 22 नवम्बर, शाम 6 बजे से 9 बजे तक, हस्तशिल्प महोत्सव ग्राउंड, स्मृति उपवन,...

More Articles Like This