इस हफ्ते सोने के दाम में 1,700 रुपए से अधिक का हुआ इजाफा, चांदी 1.05 लाख रुपए के पार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
इस हफ्ते सोने और चांदी दोनों की कीमत में बढोत्‍तरी दर्ज की गई है. सोने की कीमत में 1,700 रुपए से अधिक का इजाफा हुआ. वहीं, चांदी की कीमत भी 7,800 रुपए से अधिक बढ़ गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 97,145 रुपए है, जबकि एक हफ्ते पहले इसी दिन यह 95,355 रुपए थी, जो कि सोने की कीमत में 1,790 रुपए की बढ़त को दर्शाता है.वहीं, समीक्षा अवधि में चांदी की कीमत 7,827 रुपए बढ़कर 1,05,285 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 97,458 रुपए प्रति किलो थी. चांदी अपने ऑल-टाइम के स्तर के करीब बनी हुई है.
हाल के दिनों में ऐसे कई वैश्विक घटनाक्रम हुए हैं, जिन्होंने सोने और चांदी की कीमतों को बढ़ाने में मदद की है. इसमें रुस और यूक्रेन के बीच बढ़ता तनाव, अमेरिकी राष्ट्रपति के द्वारा स्टील और एल्यूमिनियम पर टैरिफ लगाना और चीन द्वारा रेयर अर्थ मिनरल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाना शामिल हैं. वैश्विक अनिश्चितता के समय सुरक्षित माने जाने के कारण दुनिया भर में सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है और मांग के मुकाबले सीमित आपूर्ति के कारण इनकी कीमतों में इजाफा होता है.
कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह (MD Colin Shah) ने कहा कि वैश्विक कारणों के चलते घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस महीने के मध्य में होने वाली अमेरिकी फेड की बैठक पर निवेशकों की निगाहें बनी हुई हैं और इसके बाद ही वैश्विक स्तर पर सोने की चाल की दिशा तय होगी.
1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 20,983 रुपए या 27.55% बढ़कर 97,145 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 19,268 रुपए या 22.40% बढ़कर 1,05,285 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.
Latest News

PM Modi ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की. इस...

More Articles Like This

Exit mobile version