Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है और इसके साथ ही ठंड भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. कई राज्यों में आईएमडी ने ठंडी हवाओं यानी कोल्ड वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली-NCR में लोगों को बढ़ती ठंड के साथ प्रदूषण की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट के साथ घना कोहरा छाने की संभावना जताई जा रही है.
आईएमडी के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है. इस बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. इतना ही नहीं, आने वाले पूरे हफ्ते में कई जगहों पर बर्फबारी होने की भी संभावना जताई गई है.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जो “गंभीर श्रेणी” में आता है. इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है, हालांकि आसमान साफ रहने की उम्मीद है.
वहीं, अचानक बढ़ी ठंड का कारण लगभग 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं को माना जा रहा है. इन हवाओं के चलते सुबह और रात के समय तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है.
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
दिल्ली से सटे राज्य उत्तर प्रदेश में भी मौसम धीरे-धीरे करवट ले रहा है और ठंड का असर बढ़ रहा है. दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन शाम होते ही ठंड का असर बढ़ जाता है. फिलहाल आईएमडी ने यूपी के लिए किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया है. आने वाले पूरे हफ्ते राज्य का मौसम साफ रहने की संभावना है.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर
आईएमडी के मुताबिक, 16 नवंबर से जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है. इसके प्रभाव से कई इलाकों में हवाओं के साथ हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. इसी दौरान उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने के आसार हैं. वहीं, IMD के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान गिरकर लगभग माइनस 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

