68th BPSC Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परीक्षाफल घोषित कर दिया है। आयोग द्वारा नतीजों की घोषणा सोमवार, 15 जनवरी 2024 को की गई। इसके साथ ही बीपीएससी ने घोषित कुल 324 रिक्तियों के सापेक्ष 322 उम्मीदवारों को विभिन्न राज्य संवर्ग/सेवा में नियुक्ति हेतु सफल घोषित किया है। पदों के अनुसार चयनित उम्मीदवारों की सूची, रोल नंबर और योग्यता सूची में स्थान भी जारी कर दी है।
68th BPSC Result: निशान्त कौस्तुभ ने बीपीएससी परीक्षा में 63वाँ स्थान किया प्राप्त, रेवेन्यू ऑफिसर के पद पर हुए चयनित
Must Read
ऐसे में जो उम्मीदवार बिहार 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतिम चरण में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम BPSC द्वारा सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में देख सकते हैं। साथ ही, आयोग द्वारा जारी अधिसूचना मुताबिक इस परीक्षा में निशान्त कौस्तुभ (पुत्र कुमार निर्मलेन्दु) ने अपने प्रथम प्रयास में 68वीं BPSC परीक्षा में 63वाँ स्थान प्राप्त किया है और रेवेन्यू ऑफिसर के पद पर चयनित हुए हैं।