Army Agniveer Admit Card 2024: अग्नीवीर भर्ती रैली के लिए प्रवेश पत्र जारी, जानें कब शुरू होगी रैली

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Army Agniveer Admit Card 2024: भारतीय थल सेना ने अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. भारतीय थल सेना ने इन रैलियों के लिए प्रवेश पत्र जारी करने के अलावा इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को भी आधिकारिक भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर एक्टिव कर दिया है.

Army Agniveer Admit Card 2024: इन स्टेप को फॉलों कर डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सेना के भर्ती पोर्टल पर विजिट करें. इसके बाद अग्निवीर भर्ती सेक्शन में जाएं, अब प्रवेश पत्र सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करके लॉग-इन विवरणों को भरकर सबमिट करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. प्रवेश पत्र का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी कैंडिडेट्स को सेव कर लेनी चाहिए.

Army Agniveer Admit Card 2024: 22 अप्रैल से शुरू होगी रैली

इससे पहले भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली का कार्यक्रम जारी किया गया था. इस कार्यक्रम के मुताबिक, रैली का आयोजन 22 अप्रैल से 3 मई तक किया जाना है. प्रत्येक घोषित तारीख पर रैली 1-1 घंटे की 2 या 3 पालियों में आयोजित की जाएगी. इस रैली में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा. इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकृति के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे.

यह भी पढ़े: Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट

Latest News

US: ओहायो में सॉलिसिटर जनरल बनीं मथुरा श्रीधरन, बिंदी लगाने पर हुईं ट्रोल

US News: अमेरिका के ओहायो राज्य के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने भारतीय मूल की वकील मथुरा श्रीधरन को...

More Articles Like This

Exit mobile version