CRPF Recruitment: पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बन सकती हैं CRPF में असिस्टेंट कमांडेंडट, जानिए सेलेक्शन का प्रोसेस

CRPF Recruitment:  पैरामिलिट्री फोर्सेस में अब पुरूषों साथ-साथ महिलाएं भी अपने नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन कर सकती हैं. भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में ग्रुप ए पदों पर हर वर्ष होने वाली सीधी भर्ती ऐसा ही एक ऑप्‍शन है. ऐसे में आइए जानते है इस भर्ती से जुड़ी अन्‍य जानकारियों के बारे में.

इस दौरान होता है परीक्षा का आयोजन

लोक सेवा आयोग के द्वारा हर साल केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर सीधी भर्ती के लिए सहायक कमांडेंट परीक्षा’ का आयोजन किया जाता है, इन बलों में बीएसएफ, सीआइएसएफ, आइटीबीपी और एसएसबी के अतिरिक्त सीआरपीएफ आदि भी शामिल है. बता दें कि आयोग द्वारा हर साल इस परीक्षा की अधिसूचना आमतौर पर अप्रैल माह के दौरान निकाली जाती है. जिसके पहले चरण के लिखित परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया जाता है.

ये भी पढ़े:-Indian Air Force: भारतीय वायु सेना में भर्ती होने का है सपना! जानिए किन परीक्षाओं से बन सकते हैं पायलट

सहायक कमांडेंट योग्यता मानदंड

यूपीएससी की असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए. साथ ही उनकी उम्र 1 अगस्त को 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाती है. इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 165 सेमी व वजन न्यूनतम 50 किग्रा तथा महिलाओं की लंबाई 158 सेमी और वजन 46 किग्रा होना चाहिए.

चयन की प्रक्रिया

यूपीएससी सहायक कमांडेंट भर्ती की चयन प्रक्रिया में सीआरपीएफ सहित अन्य बलों के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल और इंटरव्यू आदि चरणों से होकर गुजरना होता है. जिसमें दो पेपरों का लिखित परीक्षा होता हैं. इसके बाद विभिन्न वर्गों के अनुसार कट-ऑफ निर्धारित कर उम्मीदवारों के लिए मेरिट के अनुसार अगले चरण में शारीरिक मानदंड/दक्षता परीक्षा (पीईटी/पीएसटी) का आयोजन किया जाता है. फिजिकल राउंड में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. आखिर में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्राप्‍त अंको कि आधार पर कैंडिडेट्स का चयन कर लिया जाता है.  

Latest News

Union Budget 2026: बजट वाले दिन भी खुला रहेगा शेयर बाजार, BSE और NSE में होगी सामान्य ट्रेडिंग

Union Budget 2026: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, रविवार को यूनियन बजट 2026 पेश करेंगी. आमतौर पर...

More Articles Like This

Exit mobile version