ICSI CSEET 2023: कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Must Read

ICSI CSEET 2023 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की तरफ से CSEET नवंबर सेशन परीक्षा परिणाम का ऐलान कर दिया गया है. जारी सूचना के मुताबिक, कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2023) के रिजल्‍ट आज यानी 10 नवंबर 2023 को दोपहर दो बजे करीब घोषित कर दिए गए. नतीजे जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे इसके  आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu के माध्‍यम से पर चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

कैंडिडेट्स ध्यान दें कि परिणाम के साथ-साथ उम्मीदवार के सब्जेक्टवाइज मार्क्स भी जारी कर दिए गए हैं. यह भी पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए हैं. हालांकि, इस संबंध में पोर्टल पर एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. जिसे स्टूडेंट्स पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं.

इस दिन आयोजित की गई थी परीक्षा

बता दें कि ICSI की तरफ से कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 4 नवंबर, 2023 को किया गया था. इसके अलावा, 4 नवंबर की परीक्षा के दौरान तकनीकी कठिनाइयों का सामना करने वाले उम्मीद्वारों के लिए विशेष रूप से परीक्षा आयोजित हुई थी, जो कि 6 नवंबर को कंडक्ट कराई गई थी. वहीं, अब रिजल्ट भी जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़े:-JOBS: डाक विभाग में पोस्टमैन सहित कई पदों पर निकली भर्ती, 10वीं से ग्रेजुएशन पास तक कर सकते हैं आवेदन

ICSI CSEET 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीद्वारों को सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा.
  • इसके बाद, home page पर मेन्यूबार में दिख रहे ऑप्‍शन “Student” पर क्लिक करें.
  • अब ड्रॉपडाउन मेनू में ” Examination ” का विकल्प चुनें.
  • इसके बाद ICSI CSEET Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और परिणाम डाउनलोड करें.
  • इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This