NEET UG 2025 Round-2 Counseling: NEET UG 2025 पास करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने राउंड-2 काउंसलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है. अब मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवार 4 सितंबर से 9 सितंबर 2025 तक mcc.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
यह भी पढ़े: Ajab Gajab: खूबसूरती और बहादुरी का संगम हैं इजरायली लड़कियां, जानिए सेना में जाने की असली वजह
रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की तारीखें
नए कार्यक्रम के अनुसार, 3 सितंबर को सभी मेडिकल संस्थान सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन करेंगे. इसके बाद छात्र 4 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकेंगे. 5 से 9 सितंबर तक चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया चलेगी. उम्मीदवारों को 9 सितंबर की रात तक अपनी चॉइस लॉक करनी होगी.
यह भी पढ़े: ‘मां के निधन के बाद पीएम मोदी ने लिखी थी 17 पन्नों की चिट्ठी’, मनोज मुंतशिर ने शेयर किया भावनात्मक अनुभव
किन छात्रों को मिलेगा मौका?
- जिन छात्रों को पहले राउंड में कोई सीट नहीं मिली थी, वे भाग ले सकते हैं.
- जो छात्र पहले राउंड की अलॉटेड सीट से संतुष्ट नहीं हैं, वे भी राउंड-2 में हिस्सा ले सकते हैं.
- यह राउंड उन सभी के लिए एक और मौका है जो बेहतर कॉलेज या कोर्स की उम्मीद रखते हैं.
यह भी पढ़े: ‘वो अमेरिका के खिलाफ साजिश…’, पुतिन-किम जोंग उन की मुलाकात देख तिलमिला उठे Trump
कब आएगा रिजल्ट?
एमसीसी के मुताबिक, राउंड-2 की प्रोसेसिंग 10 और 11 सितंबर को होगी. रिजल्ट 12 सितंबर 2025 को जारी किया जाएगा. जिन छात्रों को सीट मिलेगी, उन्हें 13 से 19 सितंबर के बीच अपने अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.
यह भी पढ़े: Maa Laxmi Upay: मां लक्ष्मी की कृपा के लिए जरूरी उपाय: जानिए क्या करें और क्या न करें
जरूरी दस्तावेज़ों की सूची
रिपोर्टिंग के समय छात्रों को निम्नलिखित दस्तावेज साथ ले जाने होंगे:
- NEET UG 2025 का स्कोरकार्ड और एडमिट कार्ड
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व प्रमाणपत्र
- पहचान पत्र (आधार, पैन, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस)
- पासपोर्ट साइज की 8 फोटो
- प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
- जाति प्रमाण पत्र / PwD सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
यह भी पढ़े: Parivartini Ekadashi 2025: परिवर्तनी एकादशी का व्रत आज, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व
राज्य स्तरीय काउंसलिंग की डेट्स भी घोषित
एमसीसी ने यह भी साफ किया है कि राज्य कोटे की काउंसलिंग भी 10 से 19 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. छात्र अपने राज्य की मेडिकल सीटों के लिए इसी दौरान आवेदन कर सकेंगे.
यह भी पढ़े: शक्ति और बुद्धि के सदुपयोग से परमात्मा हो जाते हैं प्राप्त: दिव्य मोरारी बापू
आगे के राउंड्स का पूरा शेड्यूल
राउंड | रजिस्ट्रेशन तिथि | रिजल्ट |
---|---|---|
राउंड-3 | 24 से 29 सितंबर | 3 अक्टूबर |
स्ट्रे वेकेंसी राउंड | 14 से 17 अक्टूबर | 18 अक्टूबर |
ऑफिशियल वेबसाइट:
यह भी पढ़े: हमले के 2 हफ्ते बाद CM रेखा गुप्ता ने की ‘जन सुनवाई’, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस