UP Board Admit Card 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें प्राप्त

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Board 10th-12th Admit Card 2024: इसी महीने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होने वाली हैं, जिसके लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है. यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए अहम खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड दसवीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (UP Board Admit Card 2024) जारी कर दिया हैं. ऐसे में यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपने स्कूलों से अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं.

केवल स्कूलों से मिलेंगे प्रवेश पत्र

यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है कि वर्ष 2024 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आदि केवल स्कूल के जरिए ही प्राप्त किए जाएंगे. इन्हें डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराया गया है.

परीक्षा तिथि

बता दें कि यूपी बोर्ड टाइम टेबल के अनुसार, कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू होगी और 09 मार्च 2024 तक जारी रहेगी. उम्‍मीदवार बोर्ड परीक्षा की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. डेट शीट पीडीएफ प्रारूप में मिल जाएगा.

परीक्षा पैटर्न

बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के मुताबिक, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 2024 की अवधि 3 घंटे 15 मिनट होगी. इंटरमीडिएट की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. सुबह का सत्र सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक का होगा. दोपहर का सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगा. वहीं बात करें हाईस्‍कूल की तो कक्षा 10वीं का एग्‍जाम सुबह 8:15 से 11:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगा. परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- RPSC Recruitment 2024: राजस्थान में सीनियर टीचर के पद पर बंपर वैकेंसी, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

Latest News

IES यूनवर्सटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, पद्मश्री अशोक भगत को “डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी” की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

आईईएस विश्वविद्यालय में बुधवार, 4 दिसम्बर को छात्रों के दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. इस समारोह...

More Articles Like This