2500 करोड़ के ड्रग तस्करी का मास्टरमाइंड दुबई में अरेस्ट, पवन ठाकुर जल्द लाया जा सकता है भारत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः ड्रग तस्करी पर लगाम लगाने की कोशिशों के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दुबई आधारित सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक पवन ठाकुर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. उसे उसे जल्द ही भारत को सौंपा जा सकता है.

मालूम हो कि नवंबर 2024 में दिल्ली पुलिस ने 82 किलोग्राम कोकीन ड्रग्स जब्त की थी, जिसकी कीमत 2500 करोड़ रुपये आंकी गई थी. पुलिस की जांच में इस ड्रग रैकेट के पीछे पवन ठाकुर का नाम सामने आया था. जांच अधिकारियों के मुताबिक, ड्रग्स को भारतीय तटों के रास्ते ट्रक में लादकर दिल्ली पहुंचाया गया था.

इसके अलावा पिछले सप्ताह दिल्ली से ही 282 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई, जिसका मास्टरमाइंड भी पवन ठाकुर ही था. जांच एजेंसियों का मानना है कि पवन ठाकुर लंबे समय से हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग के बिजनेस में लिप्त है.

दुबई से संचलित कर रहा पूरा ड्रग रैकेट

अधिकारियों के मुताबिक, पवन ठाकुर दिल्ली की कूचा महाजनी मार्केट में हवाला एजेंट के रूप में काम करता था. धीरे-धीरे वह बड़े स्तर पर ड्रग तस्करी करने लगा. पवन ठाकुर दुबई से इस पूरे ड्रग रैकेट को संचालित करता है.

delhi cocaine seized

दिल्ली में जब्त की गई ड्रग्स। फाइल फोटो

काला धन हवाला के जरिए ही पहुंचाया जाता है दुबई

ड्रग से मिलने वाला काला धन हवाला के जरिए ही दुबई पहुंचाया जाता है. जांच एजेंसियों को चीन, भारत, सिंगापुर, हांगकांग और UAE में कई फर्जी कंपनियों के नाम पर क्रिप्टोकरेंसी की खरीद-बिक्री के सबूत मिले हैं.

पवन ठाकुर के खिलाफ NCB ने जारी किया था सिल्वर नोटिस

सितंबर में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने पवन ठाकुर के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सिल्वर नोटिस जारी किया था. इस नोटिस की मदद से NCB ने पवन ठाकुर की संपत्ति, बिजनेस सहित वित्त लेन-देन की जानकारी निकाल ली.

पवन ठाकुर के खिलाफ 681 करोड़ की धोखाधड़ी का भी मामला चल रहा है. उसपर फर्जी दस्तावेजों के आयात-निर्यात, क्रिप्टो ट्रांसफर और गलत वित्तीय जानकारी साझा करने का आरोप है. इस पूरे मामले की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही है. साथ ही पवन ठाकुर के नाम पर मौजूद 118 फर्जी अकाउंट भी सीज कर दिए गए हैं.

ईडी ने भेजे थे कई समन, नहीं दिया जवाब

पवन ठाकुर को पेशी के लिए ईडी ने कई समन भेजे थे, लेकिन उसने किसी भी समन का जवाब नहीं दिया. ऐसे में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर-जमानती नोटिस जारी कर दिया है.

दुबई में पवन की है करोड़ों की संपत्ति

पिछले वर्ष दिल्ली में ड्रग तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस घटना के बाद पवन ठाकुर अपने पूरे परिवार के साथ दुबई चला गया और वहीं से अपना पूरा ड्रग रैकेट चला रहा है. हिल्स स्टेट में आलीशान बंगले से लेकर लक्जरी कार तक, दुबई में पवन ठाकुर की करोड़ों की संपत्ति है.

Latest News

ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट से पूर्व राष्ट्रपति को झटका, अब 27 साल जेल में रहेंगे जेयर बोल्सोनारो

Brazil: ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने देश के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो उनकी सजा को बरकरार रखा है. जेयर...

More Articles Like This