गाजा हमले में अल जज़ीरा के 5 पत्रकारों की मौत, इजरायल बोला- अनस अल-शरीफ था हमास का आतंकी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Attack on Gaza: लगातार इजरायल गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है. इजरायल द्वारा किए गए हमले में अल जज़ीरा न्यूज चैनल के पांच पत्रकार भी मारे गए. अल जज़ीरा ने खुद इसकी पुष्टि की है. गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल के पास इजरायली हमले में अल जज़ीरा के इन पांच पत्रकारों की मौत हुई है.

अस्पतला के बाहर तंबू में रह रहे थे ये पत्रकार

प्रसारणकर्ता के मुताबिक, मारे गए पत्रकारों में अल जज़ीरा के संवाददाता अनस अल-शरीफ और मोहम्मद क़रीक़ेह, साथ ही कैमरामैन इब्राहिम ज़हीर, मोअमेन अलीवा और मोहम्मद नौफ़ल शामिल हैं. अल जज़ीरा ने बताया कि वे उन लोगों में शामिल थे, जो अल-शिफा अस्पताल के मुख्य द्वार के बाहर प्रेस के लिए लगे एक तंबू में रह रहे थे. इजरायली सेना ने इसी तंबू को निशाना बनाकर हमला किया और पांच पत्रकार मारे गए.

इजरायली सेना ने किया दावा

हमले के तत्काल बाद इजरायली सेना ने एक बयान में अनस अल-शरीफ को निशाना बनाने की बात स्वीकार की. साथ ही इजरायली सेना ने दावा किया कि अल-शरीफ ने पत्रकार होने का नाटक किया था. वह हमास के साथ था. इजरायल ने अल जज़ीरा के पत्रकार को आतंकवादी करार देते हुए कहा कि उसने हमास में एक आतंकवादी सेल के प्रमुख के रूप में काम किया था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर IDF ने कहा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा, ‘हमास आतंकवादी अनस अल-शरीफ, जो खुद को अल जज़ीरा पत्रकार बताता था. वह हमास के एक आतंकवादी समूह का प्रमुख था और उसने इजरायली नागरिकों और आईडीएफ सैनिकों पर रॉकेट हमले किए थे.’

आईडीएफ ने कहा, ‘गाजा से मिली खुफिया जानकारी और दस्तावेज, जिनमें रोस्टर, आतंकवादी प्रशिक्षण सूचियां और वेतन रिकॉर्ड शामिल हैं. ये सब साबित करते हैं कि वह अल जज़ीरा से जुड़ा एक हमास कार्यकर्ता था. प्रेस का बिल्ला आतंकवाद के लिए ढाल नहीं बन सकता है.’

Latest News

भारत एक चमचमाती मर्सिडीज और…, जहर उगलते-उगलते सच बोल गए PAK फील्ड मार्शल आसिम मुनीर

India-Pakistan : पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा जवाबी कार्रवाई के दौरान दूसरी बार अमेरिकी दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान...

More Articles Like This

Exit mobile version