Indore Crime: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. उसने एक हिस्ट्रीशीटर को दबोचा है. फंसे में आया बदमाश मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में हत्या सहित 100 से ज्यादा आपराधिक मामलों में नामजद है. इस कुख्यात अपराधी को पुलिस ने इंदौर में उसके घर से पकड़ा है. वह कुछ दिन पहले वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के लिए एक फॉर्म भरने आया था. इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस राजेश व्यास ने बताया
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस राजेश व्यास ने बताया कि अब्दुल रशीद उर्फ तलवार सिंह (54 वर्ष) को शहर में आने के बाद शहर के पलासिया पुलिस स्टेशन की सीमा में एक रेजिडेंशियल अपार्टमेंट में 3 दिसंबर को दिनदहाड़े की गई चोरी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके पास से 7.50 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद किया गया, जिसमें एक टू-व्हीलर और सोने, चांदी के गहने शामिल हैं. व्यास ने बताया कि अब्दुल रशीद असल में इंदौर का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वह महाराष्ट्र के अकोला जिले में रह रहा है.
डीसीपी ने कहा, “रशीद वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन का फॉर्म भरने के लिए अपने शहर इंदौर आया था. इस दौरान उसने शहर में चोरी की.” उन्होंने बताया कि इस अपराधी पर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा क्रिमिनल केस में शामिल होने का आरोप है, जिसमें चोरी के साथ-साथ मर्डर और मर्डर की कोशिश जैसे गंभीर केस भी शामिल हैं. साथ ही, वह महाराष्ट्र में कई क्रिमिनल केस में वॉन्टेड था.
डीसीपी ने कहा, “हमें पता चला है कि अब्दुल रशीद ने कुछ साल पहले महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक आदमी की तलवार से हत्या कर दी थी और फिर मरने वाले का सिर लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया था. इस घटना के बाद, वह तलवार सिंह के नाम से बदनाम हो गया.”

