आगरा में हादसाः कंटेनर से टकराया तेज रफ्तार कैंटर, चार लोगों की मौत, एक गंभीर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Agra Accident: यूपी के आगरा में शनिवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कैंटर की कंटेनर से टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में कैंटर के केबिन में बैठी महिला, एक पुरुष, चालक और पिछले हिस्से में सवार एक किशोर शामिल हैं. दुर्घटना का कारण चालक के शराब के नशे में होना बताया जा रहा है. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा रुनकता फ्लाईओवर से उतरने के बाद हुआ. पुलिस ने बताया कि देर रात करीब एक बजे सिकंदरा की तरफ से एक कैंटर मथुरा की ओर जा रहा था. कैंटर में बांस-बल्लियां भरी हुई थीं. स्पीड काफी अधिक थी. फ्लाईओवर पर आगे एक ट्रक चल रहा था. इसी दौरान कैंटर आगे चल रहे कंटेनर में पीछे से टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि कैंटर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. वह टूटकर अलग गया. घायल एक सवारी ने एसएन इमरजेंसी में दम तोड़ दिया. पांचवें व्यक्ति का इलाज कराया गया. सूचना पर उनके परिजन आ गए। उन्हें भरतपुर के अस्पताल में ले गए.

एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक ने बताया कि महिला व पुरुष मथुरा जा रहे थे. वहीं चालक और एक किशोर की पहचान नहीं हो सकी है. उधर, घायल युवक की पहचान उपेंद्र निवासी भरतपुर के रूप में हुई है. वह गुरुग्राम जा रहा था. ग्वालियर से परीक्षा देकर लौट रहा था. उसके परिजन आ गए. उन्हें भरतपुर के अस्पताल में ले गए हैं. वहीं, मृतकों में शामिल एक किशोर कैंटर के पिछले हिस्से में सवार था. टक्कर से उसके सिर में बल्लियां लगने से मौत हो गई.

पुलिस ने देर रात दो बजे कंटेनर को पकड़ लिया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

आंतकी बने लेबनानी पॉप स्टार ने किया सरेंडर, सेना के खिलाफ अपराध के लिए चलेगा मुकदमा

Lebanon: पॉप स्टार से इस्लामी चरमपंथी बने लेबनान के फदल शकर ने 12 साल बाद शनिवार को देश की...

More Articles Like This

Exit mobile version