आंध्र प्रदेश में हादसा: नरसिम्हा स्वामी मंदिर में दीवार गिरी, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

आंध्र प्रदेशः आंध्र प्रदेश से भीषण हादसे की खबर सामने आई  है. विशाखापत्तनम में श्री वरहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान बुधवार देर रात एक अस्थायी ढांचे का 20 फुट लंबा हिस्सा गिर गया. इस हादसे में 8 लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

एक अधिकारी ने बताया

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें तलाशी और बचाव अभियान में जुटी हुई है. एसडीआरएफ के एक जवान ने बताया कि यह दुर्घटना देर रात करीब 2.30 बजे हुई.

दुर्घटना के समयहो रही थी भारी बारिश

एसडीआरएफ जवान ने बताया, “इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. चार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही हम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए थे.” जानकारी होने पर आंध्र प्रदेश की गृह एवं आपदा प्रबंधन मंत्री वांगलापुडी अनिता भी मौके पर पहुंची. अनिता ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा, “भारी बारिश हो रही थी. सभी सावधानियां बरती गई थीं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.”

Simhachalam temple, Vizag accident, Chandana Utsavam

धर्मस्व विभाग के प्रधान सचिव ने कहा…

धर्मस्व विभाग के प्रधान सचिव विनय चैन ने कहा, “अभी हमारे लिए घटना के कारणों पर निष्कर्ष निकालना उचित नहीं है. प्रथम दृष्टया हमने पाया है कि तड़के 2.30 से 3.30 बजे के बीच भारी बारिश हुई थी.” उन्होंने कहा, “हम घटना की जांच कर रहे हैं. फिलहाल, हमें जानकारी मिली है कि करीब 8 लोगों की मौत हुई है. सारा मलबा हटा दिया गया है. बचाव कार्य पूरा हो चुका है.”

Latest News

बाराबंकी में हादसा: डंपर ने बोलेरो में मारी टक्कर, दो की मौत, पांच घायल

बाराबंकीः यूपी के बाराबंकी से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा आज सुबह लखनऊ-बहराइच हाईवे पर...

More Articles Like This