Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया आज, पीएम मोदी, CM योगी समेत इन नेताओं ने दी देशवासियों को बधाई

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Akshaya Tritiya 2025: देशभर में आज अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है. ये दिन धन दौलत की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. साथ ही सफलता और संपन्नता की कामना भी की.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स अकाउंट पर लिखा, “आप सभी को अक्षय तृतीया की अनंत शुभकामनाएं. मानवता को समर्पित यह पावन पर्व हर किसी के लिए सफलता, संपन्नता और प्रसन्नता लेकर आए, जो विकसित भारत के संकल्प को नई शक्ति प्रदान करे.”

गृह मंत्री अमित शाह ने की ये कामना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2025) की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रकृति और संस्कृति के संगम के प्रतीक पर्व, अक्षय तृतीया की अनंत शुभकामनाएं. यह पावन पर्व सभी के जीवन में अक्षय पुण्य, सौभाग्य और समृद्धि लेकर आए, यह कामना करता हूं.”

लोकसभा स्पीकर ने दी पावन पर्व की बधाई

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक्स पर लिखा, “सर्व शुभता एवं कल्याणकारी पावन पर्व अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं. अनंत पुण्यफल देने वाला यह दिन शुभ संकल्पों के साथ सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं आरोग्य का नवसंचार करें. अक्षय मंगल की कामना के साथ भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा सदा सभी पर बनी रहे.”

सीएम योगी ने मां लक्ष्मी से की ये प्रार्थना

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “पावन पर्व अक्षय तृतीया की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. सृष्टि के संरक्षक, जगत के पालनहार भगवान श्री विष्णु और सौभाग्य की देवी मां लक्ष्मी की कृपा से आप सभी का जीवन अपार सुख, अक्षय ऊर्जा और असीम समृद्धि से परिपूर्ण हो, यही प्रार्थना है.”

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ

अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना खरीदने को काफी शुभ माना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया पर देशभर में 12,000 करोड़ रुपए के सोने की बिक्री हो सकती है. यह बयान इंडस्ट्री बॉडी की ओर से मंगलवार को दिया गया.

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से की बात, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

Latest News

ब्राह्मण करता है संस्कार और संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन: डॉ. दिनेश शर्मा

Lucknow: भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ  दिनेश शर्मा...

More Articles Like This