चित्रकूट में हादसाः डीसीएम और पिकअप में टक्कर, चार की मौत, छह घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

चित्रकूटः यूपी के चित्रकूट से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है.यहां रविवार की दोपहर दो वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

झांसी-मीरजापुर हाईवे पर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन बैंड पार्टी को लेकर मऊ से चित्रकूट की ओ रहा था. इसी दौरान आज दोपहर करीब 12 बजे थाना रैपुरा के बांधी गांव के पास झांसी-मीरजापुर हाईवे पर भखवारा मोड़ के पास चालक को झपकी आने से पिकअप सामने से आ रहे डीसीएम से टकरा गया. हादसे के बाद वाहनों में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

दुर्घटना की वजह से मार्ग पर जाम लग गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के साथ ही एसपी अरुण कुमार सिंह व सीओ राजापुर जयकरण सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने वाहनों से घायलों को बाहर निकाला. जेसीबी से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया और यातायात शुरू कराया.

हादसे में इनकी हुई मौत और ये लोग हुए घायल

पुलिस ने घायल थाना मऊ के सखौहा निवासी संतराम पुत्र खुन्नीलाल, भइयन पुत्र राजू, थाना रैपुरा के पहाड़ी निवासी शांतिभान पुत्र गोपाल व दूधनाथ पुत्र चुन्नीलाल, जनपद प्रतापगढ़ थाना कुंडा कस्बा निवासी इमरान पुत्र बशीर, हीरो मालवी पुत्र हबीब अली, थाना रैपुरा के देउंधा निवासी सादिक पुत्र नाथु, थाना रैपुरा के बल्हौरा निवासी बच्चा पुत्र खोदू राम व कोनैन पुत्र दिलावर, थाना मऊ के शिवरतन का डेरा निवासी दुर्गा पुत्र बिर्जावन व बल्हौरा निवासी रामू साहू पुत्र बाबूलाल को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दुर्गा और रामू साहू को मृत घोषित कर दिया, जबकि शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बच्चा प्रसाद और संतराम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.

पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है.

Latest News

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025’ का करेंगे अनावरण

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार को नई दिल्ली (New Delhi) में ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति...

More Articles Like This

Exit mobile version