गिरिडीह: झारखंड में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. यहां बगोदर में तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में पति-पत्नी और दुधमुंहे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बगोदर-सरिया मार्ग पर हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर सरिया रोड अम्बाडीह के पास तेज रफ्तार कार अंनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार में सवार पति-पत्नी और उनका 15 माह का बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों घायलों को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर भेजा दिया.
बगोदर ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने जांच के बाद श्वेता कुमारी (29 वर्ष) और उनके 15 माह के पुत्र अशवत अयंश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अशीष कुमार को प्राथामिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया.
रांची से कार से अपने घर सरिया लौट रहा था परिवार
हजारीबाग ले जाने के दौरान रास्ते में ही अशीष कुमार की भी मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, दंपत्ति बच्चे के साथ रांची से कार में सवार होकर अपने घर सरिया लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. फिलहाल, पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.