Hamirpur Accident: रविवार की सुबह यूपी के हमीरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. मौदहा कोतवाली क्षेत्र के इचौली गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 71.8 किलोमीटर पॉइंट बस और बोलेरो की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ.
जानकारी के अनुसार, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 71.8 किलोमीटर पॉइंट के पास पीछे से आ रही गुजरात की तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने बोलेरो वाहन को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार तीन लोगों की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर आवागमन करने वालों में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर बांदा भिजवाया, जबकि मृतकों के शवों को मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. पुलिस के मुताबिक, बोलेरो सवार सभी लोग महोबा जनपद के थाना खन्ना क्षेत्र के गयोड़ी गांव के निवासी थे.
घने कोहरे के कारण हुआ हादसा
बताया गया कि बोलेरो में सवार आठ लोग किसी परिजन के लिए फूल लेकर प्रयागराज संगम जा रहे थे. घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से यह दुर्घटना हुई. मृतकों की पहचान सिद्धगोपाल यादव (60 वर्ष) पुत्र मइयादीन, राम सहोदर (40) पुत्र छोटेलाल और घनश्याम (34 वर्ष) पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई. राम सहोदर और घनश्याम आपस में सगे भाई थे.
ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है घायलों का इलाज
इस दुर्घटना में सोनू (38 वर्ष) पुत्र प्यारेलाल, आशाराम (40) पुत्र अच्छेलाल, राधेश्याम (48) पुत्र छोटेलाल और बोलेरो चालक विमल (20) पुत्र घनश्याम गंभीर रूप से घायल हैं. सभी का इलाज बांदा ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

