जशपुर में हादसा: गणेश विसर्जन जुलूस में दौड़ी यमराजरूपी बोलेरो, 3 की मौत, 22 से अधिक घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. यहां जशपुर में मंगलवार की देर रात गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस में यमराजरूपी एक बेकाबू बोलेरो दौडी. बोलेरो ने कई लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 22 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. कई की हालत नाजुक बताई जा रही है.

विसर्जन जुलूस में दौड़ी बेकाबू बोलेरो

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात जशपुर जिले के जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुरुडांड में गणेश विसर्जन जुलूस पोखरा की तरफ जा रहा था. इसमें तमाम भक्त शामिल थे. इसी दौरान रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार बेकाबू बोलेरो विसर्जन जुलूस में घुस गई.

प्रत्यक्षदर्शी टंकेश्वर यादव के अनुसार

प्रत्यक्षदर्शी टंकेश्वर यादव के अनुसार, बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने भीड़ को रौंदते हुए कई लोगों को हवा में उछाल दिया. इससे वहां चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी मच गई.

आक्रोशित लोगों ने की बोलेरो चालक की पिटाई

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी, वहीं वाहन में सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई और बोलेरो को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया. बताया गया है कि गाड़ी अंबिकापुर से कुनकुरी जा रही थी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 22 से अधिक लोग घायल हो गए. एक दर्जन से ज्यादा की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मृतकों और घायलों में ये लोग हैं शामिल

इस हादसे में अरविंद (19 वर्ष) पिता तोबियस केरकेट्टा, विपिन कुमार प्रजापति (17 वर्ष) पिता देवनारायण और खिरोवती यादव (32 वर्ष) पत्नी हरीश यादव की मौत हो गई, जबकि  फकीर यादव, नीलू यादव, निरंजन राम, संदीप यादव, नारायण, देवंती, गुलापी बाई, याहूसु लकड़ा, संतोष प्रजापति, हेमंत यादव, उमा यादव, भुवनेश्वरी यादव, चंदा बाई, पिंकी, लीलावती प्रजापति, डमरूधर यादव, गायत्री यादव, आरती यादव, परमानंद यादव, अभिमन्यु, हेमानंद और बोलेरो चालक सुखसागर सहित 25 से अधिक लोग घायल हैं.

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

दुर्घटना के तत्काल बाद सभी घायलों को बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा व उनकी टीम ने रातभर उपचार किया. गंभीर रूप से घायल लोगों बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. सीएमएचओ डॉ. जी.एस. जात्रा खुद उपचार की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया

एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद बोलेरो और चालक को पकड़ लिया गया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

Diwali 2025 Puja Vidhi: दीवाली पर कैसे करें लक्ष्मी-गणेश का पूजन, जानिए शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Diwali 2025 Puja Vidhi: प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन दीवाली का त्योहार मनाया जाता है....

More Articles Like This