खन्ना: पंजाब से दुखद खबर सामने आई है. यहां खन्ना में श्रद्धालुओं से भरा एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. बताया गया है यह हादसा रविवार की देर रात हुआ. वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गिर गया. इस हादसे में जहां दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, बचाव कार्य में जुटी
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात खन्ना के मलौद में जगेड़ा पुल के पास श्रद्धालुओं से भरा एक मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया. हादसे में बाद वाहन में सवार लोगों में चीख-पार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के साथ बचाव कार्य में जुट गई.
नैना देवा मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु
वाहन में करीब 20 श्रद्धालु सवार थे. इस हादसे में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग लापता है. अन्य को बचा लिया गया. बताया गया है कि वाहन सवार लोग हिमाचल प्रदेश के माता नैना देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. दो बच्चों सहित तीन शव बरामद हुए हैं और तीन लोग पानी में बह गए हैं. बचाव अभियान जारी है.
डीएसपी पायल हेमंत मल्होत्रा ने बताया
डीएसपी पायल हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि करीब 20 श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक पिकअप वाहन नहर में गिर गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया.
डीएसपी ने बताया कि अब तक एक महिला और दो बच्चों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि तीन श्रद्धालु अभी लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, घटना की जांच कर रही है.