कुशीनगरः यूपी के कुशीनगर से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां हाईवे पर एक तेज रफ्तार एक बोलेरो पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में जहां दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
मरीज को भर्ती कराकर लौट रहे थे बोलेरो सवार
मिली जानकारी के अनुसार, सपही थाना तुर्पटी कुशीनगर निवासी कुछ लोग बोलेरो से एक मरीज को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराने के लिए गए थे. मरीज को भर्ती कराकर चार लोग वापस लौट रहे थे.
तेज रफ्तार बनी दुर्घटना का कारण
रफ्तार तेज होने से बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
मृतकों में और घायलों में ये लोग हैं शामिल
कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को सीएचसी हाटा में भर्ती कराया. मृतकों की पहचान झगरू शर्मा (40 वर्ष) और उमेश शर्मा (65 वर्ष) के रूप में हुई. जबकि घायलों में कृष्णा और ईश प्रसाद शामिल है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.