Accident In Lakhimpur kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा आज सुबह हुआ. रोडवेज बस और वैन की टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना खीरी थाना क्षेत्र में हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह रोडवेज बस लखीमपुर से लखनऊ जा रही थी. इसी बीचसवारियों से भरी वैन सीतापुर से लखीमपुर आ रही थी. इसमें 15 लोग सवार थे.लखीमपुर-सीतापुर मार्ग के ओयल मोड़ पर तेज रफ्तार रोडवेज बस और वैन की आमने-सामने से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. दौड़कर मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना देने के बाद लोग बचाव कार्य में जुट गए.
डीएम और एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. क्षतिग्रस्त वैन से घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में दो साल का बच्चा भी शामिल है. हादसे में घायल नौ लोगों में से छह की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. तीन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. रोडवेज बस में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए. डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुट गई.
मृतकों और घायलों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों में गुड्डू उर्फ सुनील निवासी एलआरपी, सरफराज पुत्र सलमान अली निवासी पिपर झाला, रामशंकर पुत्र जगदीश बहदुरा मोतीपुर बहराइच, बुद्धराम उर्फ बुद्धू पुत्र भग्गू बरही पुरवा मोतीपुर बहराइच और
एक अज्ञात शामिल है. घायलों में बबली (35 वर्ष) उर्फ निशा पत्नी सलमान, सलमान (40), नाज (3 वर्ष) पुत्री सलमान, पुष्पा पुत्री लालाबाबू यादव सिरसिया पिपरा कोठी बिहार, दिलकुश पुत्री लालाबाबू, रामलाल पुत्र जगदीश, शारदा (32 वर्ष) पुत्र इतवारी ढखेरवा पोस्ट पढ़ुआ सहित दो अन्य लोग शामिल हैं.