मंडी में हादसाः गहरी खाई में गिरी कार, सेना के दो जवानों की मौत, जा रहे थे दोस्त की शादी में

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मंडीः हिमाचल प्रदेश से दुखद खबर सामने आई है. यहां जिला मंडी शुक्रवार की रात सड़क हादसा हो गया. एक कार करीब 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में भारतीय सेना के दो जवानों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया गया है कि दोनों दोस्त की शादी में जा रहे थे.

दो वाहनों में सवार होकर शादी में जा रहे थे दोस्त

जानकारी के अनुसार, सेना के दो जवान अपने दोस्त अमर की शादी में कार से ब्रेगन गांव जा रहे थे. दो वाहनों में सवार होकर दोस्त शुक्रवार की देर शाम मंडी के लिए निकले थे. दूसरी गाड़ी में सवार दोस्तों ने बताया कि वे मंडी से करीब शाम 6 बजे चले थे. 8.15 बजे जब वे दरलोग के पास पहुंचे तो देखा कि उनके पीछे चल रही दोस्तों की गाड़ी नहीं थी.

महिला ने उठाया फोन, दी हादसे की जानकारी

इस पर उन्होंने नितेश व महेन्द्र दोनों को फोन किया, लेकिन दोनों में से किसी ने फोन नहीं रिसिव किया. बाद में किसी महिला ने फोन उठाया और बताया गाड़ी नीचे खाई में गिर गई है और उसे यहां फोन मिला है.

घटना स्थल के लिए रवाना हुए दोस्त

महिला से हादसे की सूचना मिलते ही दोस्तों ने अपनी गाड़ी घुमाई और घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने खाई में उतरकर देखा तो दोनों के गाड़ी से बाहर पड़े थे और दोनों की मौत हो चुकी थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया.

मृतकों के इस रूप में हुई पहचान

मृतकों की पहचान सेना के जवान नितेश (32 वर्ष) पुत्र स्वर्गी सुरेश कुमार निवासी टारना हिल थनेहड़ा मुहल्ला मंडी और जेएंडके राइफल में तैनात महेन्द्र कुमार पुत्र मोती राम गांव दूसरा खाबू डाकघर सरद्वार, तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई. ये दोनों एचपी 33 जी 0204 नंबर की किया सोनेट गाड़ी में सवार थे.

दोस्त के बयान पर चालक के खिलाफ FIR

28 वर्षीय कीर्तिमान पुत्र रामेश्वर गांव बनियाड़, डाकघर जरोल, तहसील थुनाग जिला मंडी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस कार चालक नितेश के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई.

Latest News

IndiGo की उड़ानों पर संकटः एयरलाइंस के मनमाने किराए पर केंद्र का एक्शन, उठाया ये कदम

Indigo crisis: इंडिगो की उड़ानों के पिछले पांच दिनों से लगातार रद होने और यात्रियों की अधिकता के कारण...

More Articles Like This