मंडी में हादसा: IIT के पास पुल से गिरा वाहन, पांच लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मंडी: हिमाचल प्रदेश से भीषण सड़क हादसे का खबर सामने आई है. यहां रविवार की सुबह जिला मंडी में एक वाहन पुल से नीचे गिर गया. इस हादसे में जहां पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि यह हादसा आईआईटी के पास नए पुल पर हुआ. हादसे का शिकार हुआ वाहन पंजाब का था. दुर्घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई घायल को अस्पताल भेजवाया.

वाहन में सवार थे 6 लोग

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पंजाब नंबर की गाड़ी पीबी 02 ईजी 4543 नंबर आईआईटी की ओर जा रही थी. वाहन में 6 लोग सवार थे. गाड़ी वहां बने नए पुल, जिसका उद्घाटन नहीं हुआ था, उस पर उतर गई. एकदम स्टीप उतराई के बाद पुल पर मुड़ने से चालक ने गाड़ी नियंत्रित खो दिया और रेलिंग पर चढ़ गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

वाहन में सवार पांच लोग ऊहल नदी और सड़क पर गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई, जबकि एक घायल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल घायल को अस्पताल भेजवाया. बताया जा रहा है कि वाहन सब्जी की सप्लाई लेने के लिए कुल्लू की ओर जा रही थी. इस संबंध में एसएचओ पद्धर सौरभ ने बताया कि शवों को कब्जे में ले लिया गया है. मृतकों का पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

Latest News

भारत के Industrial Goods Sector में महत्वपूर्ण संभावनाएं, एडवांस्ड एनालिटिक्स-ड्रिवन प्राइसिंग की ओर बढ़ रही कंपनियां: Report

बीसीजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के इंडस्ट्रियल गुड्स सेक्टर में प्राइसिंग अब भी पारंपरिक मॉडल पर आधारित है. मात्र 40% से कम कंपनियां डेटा-ड्रिवन रणनीतियों का उपयोग कर रही हैं. वहीं, जुलाई में इंडस्ट्रियल ग्रोथ IIP के अनुसार 3.5% रही, जो चार महीने का उच्चतम स्तर है.

More Articles Like This