रोहतास: बिहार के रोहतास से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे में पति-पत्नी सहित चार लोगों की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने में जुट गई.
यात्री बस ने बाइक में मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, रोहतास के काराकाट थाना क्षेत्र के इटवां गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस ने बाइक में टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी और बच्ची आराधना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आर्यन की सांसें चल रही थी. तत्काल घायल आर्यन को बेहतर इलाज के लिए बिक्रमगंज स्थित निजी क्लीनिक ले जाया गया, जबकि पति-पत्नी और बच्ची को सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों की मौत की पुष्टि की. इस बीच इलाज के दौरान आर्यन ने भी दम तोड़ दिया.
हादसे में इनकी हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
मृतकों में बड़हरी थाना क्षेत्र के लडुई निवासी रमेश साह (36 वर्ष), उनकी पत्नी तेतरी देवी उर्फ कंचन देवी (32 वर्ष), उनकी 8 वर्षीय पुत्री आराधना कुमारी और 6 वर्षीय पुत्र आर्यन शामिल हैं. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सभी शवों के साथ सड़क को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही बीडीओ राहुल कुमार सिंह, सीओ डॉ. रितेश कुमार और थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों में समझाने में जुट गए, लेकिन गुस्साएं लोगों ने उनकी एक न सुनी.
लोग वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के मुताबिक, रमेश साह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक से अपने ससुराल करूप आ रहे थे. इसी दौरान डिहरी से बिक्रमगंज की ओर जा रही अनियंत्रित यात्री बस उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए फरार हो गई.
जाम लगाने वाले लोगों का कहना था कि यात्री बस द्वारा दूसरे लेन में जाकर उनकी बाइक में टक्कर मारी गई है. उस बस का नम्बर भी नोट कर लिया गया है. जाम करने वाले लोग नो इंट्री में भारी वाहनों को घुसने का जिम्मेदार पुलिस को ही ठहरा रहे थे. खबर लिखे जाने तक आक्रोशित लोग लोग शवों के साथ वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर डटे हुए थे. मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ ही नासरीगंज और कछवां थाने की पुलिस भी मौजूद थी.